Maruti Suzuki Wagon R: Maruti Suzuki कंपनी अपने Customer के लिए नए साल के ऑफर में अपनी पसंदीदा मॉडल Maruti Suzuki Wagon R को बेहद सस्ते दाम में लिस्ट करने की योजना बना रही है। अगर आप भी मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं तो आपके सपनों की सुनहरी कार आपके घर आ सकती है! मारुति ने हैचबैक और फैसिलिटी वर्जन Launch करके अपने Customer का दिल जीत लिया है! 2023 में मारुति Wagon R को पेट्रोल Engine के साथ Available कराया गया था, अब इसे हैचबैक मॉडल में Launch किया गया है, आइए आपको इसके सभी Features और प्राइस के बारे में बताते हैं!
Maruti Suzuki Wagon R के Features
Maruti Suzuki Wagon R में बेहद Smart और शानदार Features हैं। कोई भी कंपनी अपने Customer को इतने कम दाम में इतने Smart Features वाली इतनी अच्छी कार Available नहीं कराती है। Maruti Suzuki अपने Customer को ध्यान में रखते हुए नए-नए Features जोड़ती रहती है। इस कार में सबसे पहले सेफ्टी का ध्यान रखा गया है। टेस्टिंग के दौरान इसे काफी अच्छी सेफ्टी रेटिंग मिली है और इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड Auto और एप्पल कार प्ले जैसे Features देखने को मिलते हैं। इस कार में आपको 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम और पावर होल्डर कंट्रोल जैसे Smart Features मिलते हैं!
Maruti Suzuki Wagon R के स्मार्ट फीचर्स
Maruti Suzuki Wagon R के स्मार्ट Features की बात करें तो इस कार में आपको वीडियो के साथ ABS और फ्रंट फॉग लाइट्स मिलती हैं, इसके अलावा आपको वाइपर और डिफॉगर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी Features मिलते हैं। इसमें आपको स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल और Real वाइपर जैसे Features मिलते हैं। एयरबैग और पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट टर्न इंडिकेटर्स के अलावा इसमें कई अन्य Features मिलते हैं!
Maruti Suzuki Wagon R का पावरफुल इंजन
Maruti Suzuki Wagon R के बेस Engine की बात करें तो इसे 1.0 लीटर सीरीज डुअल एस डुअल वीटी Engine का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसमें 67 बीएचपी की पीक पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की सुविधा है। इसमें 1.0 लीटर Engine के साथ फिल्टर रेट या CNG वर्जन भी Available है। इसमें आप CNG मोड पर काफी अच्छी मैक्सिमम पावर जनरेट कर सकते हैं!
Maruti Suzuki Wagon R का माइलेज परफॉर्मेंस
Maruti Suzuki Wagon R के Mileage Performance की बात करें तो इस कार को अपडेट किया गया है, इसके Engine में भी काफी बदलाव किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल वर्जन में 26 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG वर्जन में 34 किलोमीटर का Mileage देती है। इसके अलग-अलग Variant में आपको अलग-अलग तरह का Mileage मिलता है, जिसकी प्राइस भी अलग-अलग है!
Maruti Suzuki Wagon R की प्राइस के बारे में जानकारी
Maruti Suzuki Wagon R की प्राइस की बात करें तो Indian ऑटोमोबाइल बाजार में इस कार की प्राइस 50,000 लाख 39000 रुपये से लेकर 7 लाख 10 हजार रुपये तक की एक्स-शोरूम प्राइस पर Available है, जो काफी अच्छी कीमतों में देखी जा सकती है, इस कार के अलग-अलग Variant हैं, पेट्रोल वर्जन में इस कार को काफी Advance बुकिंग मिलती है, अगर आप भी CNG Variant खरीदना चाहते हैं तो अपने नजदीकी शोरूम में जाकर मारुति के इस नए Variant के बारे में जरूर पता करें!
यह भी पढ़े>
117 km की रेंज के साथ मात्र 60 हजार में ख़रीदे Lectrix EV NDuro इलेक्ट्रिक स्कूटर
New Year पर अपना बनाये TVS NTORQ 125 को मात्र 10 हजार की Down Payment पर शानदार फीचर्स से लैश
सिर्फ 32 हजार की डाउन पेमेंट पर आज ही अपना बनाये, Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक गाड़ी
एडवांस फीचर्स 348 CC की कड़क इंजन के साथ लांच हुआ, Rajdoot 350 देखे क्या है खास
Yamaha के इस धाकड़ बाइक के सामने KTM पानी कम चाय धासु फीचर्स के साथ कंटाप लुक