New Maruti Dzire: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki बहुत ही जल्द भारीतय बाजार में Maruti Dzire का नया वैरिएंट पेश करने वाली हैं। यह काफी सारे बढ़िया फीचर्स के साथ मॉडर्न फीचर्स से भी भरी रहेगी। कहा जा रहा हैं की इसमें आपको हाल ही में लांच हुई Swift से भी ज्यादा फीचर्स मिलने वाले हैं जो इसे और भी ख़ास बनाते हैं।
इतने प्रीमियम फीचर्स के साथ
Maruti Suzuki जल्द ही अपनी Dzire का 4th जनरेशन मॉडल लांच करेगी। कार में आपको प्रीमियम फीचर्स जैसे की सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा मिलने वाला है जो की आपको Swift 2024 में भी नहीं मिला हैं। कार में आपको इन एडवांस हेडलाइट्स, एक सेंट्रल LED DRL बार, 6 LED रिफ्लेक्टर बैरल और हलोजन-बेस्ड टर्न इंडिकेटर मिलने वाले हैं।
अन्य फीचर्स
New Maruti Dzire में आपको बलेनो और ग्रैंड विटारा की तरह ही HUD भी मिल सकता है। बाकी सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको मारुती टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग एडजस्ट, रेन सेंसिंग वाइपर्स, 6 एयरबैग और भी कई सफेट फीचर्स मिलेंगे है।
इंजन पावर
इंजन पॉवरट्रेन की बात करे तो New Maruti Dzire में आपको एक 1.2L Z12 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन मिलेगा जो की 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क बनाएगा। वही परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलेगा। कार में CNG ट्रिम भी मिलने की आशंका हैं। आने वाले फेस्टिवलस सीजन में इसे लांच किया जा सकता हैं।
यह भी पढ़े –
भारतीय बाजार में भूचाल मचाने जल्द आ रही है Toyota Corolla Cross कार, जानें किस दिन होगी एंट्री
मात्र 21 हजार में आज ही अपना बनाये Bajaj की इस प्रीमियम बाइक को बिना किसी लोन के
कम कीमत में खरीदें लल्लन टॉप Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगा 80KM का रेंज
अपाची का चिंता-ता-ता कर देगी Suzuki Gixxer SF 150 स्पोर्ट बाइक, लुक देखकर आप बेहोश हो जाओगे
बाप रे! मात्र 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ती है Bugatti First Hybrid Car, जानें फीचर्स