New Maruti Dzire का नया मॉडल ने किया मार्केट में एंट्री, इसकी कीमत पर आया सबका दिल

Nikhil Kumar
3 Min Read
New Maruti Dzire

New Maruti Dzire भारत की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी, इस साल अपनी लोकप्रिय सेडान कार Dzire को एक नए अवतार में लाने की तैयारी में है। आने वाली नई Dzire में कई आधुनिक फीचर्स, स्टाइलिश डिजाइन और बेहतर माइलेज का वादा किया जा रहा है। तो चलिए जानते हैं क्या खास होने वाला है New Maruti Dzire में:

New Maruti Dzire Engine

New Maruti Dzire में मौजूदा 1.2 लीटर K12 इंजन की जगह कंपनी का नया 1.2 लीटर जेड-सीरीज इंजन लगाया जा सकता है। यह इंजन ज्यादा पावरफुल होने के साथ-साथ बेहतर माइलेज भी देने का वादा करता है। इसके अलावा सीएनजी विकल्प भी पहले की तरह मिलने की उम्मीद है।

New Maruti Dzire Feature

New Maruti Dzire
New Maruti Dzire

New Maruti Dzire में कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं, जिनमें सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट आदि शामिल हैं। ये फीचर्स न सिर्फ गाड़ी चलाने का अनुभव सुखद बनाएंगे बल्कि सुरक्षा के लिहाज से भी काफी फायदेमंद होंगे।

New Maruti Dzire Mileage

New Maruti Dzire में बेहतर माइलेज का दावा किया जा रहा है। पेट्रोल मॉडल 24.5 किमी प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज दे सकता है, वहीं सीएनजी मॉडल की माइलेज 31 किमी/किग्रा से भी ज्यादा हो सकती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही नया CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

New Maruti Dzire Price

New Maruti Dzire को इस साल के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत मौजूदा Dzire से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन सेगमेंट में इसकी वैल्यू for मनी बनी रहेगी। अनुमान है कि इसकी शुरुआती कीमत 6.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़े –

मार्केट में धूम मचा रही N150 Pulsar, जानिए इसके धांसू फीचर्स

कार की धाकड़ पावर करती सबको चखना चूर, बवाल लुक के साथ युवा को बना रही अपना दीवाना, जाने इसकी डिटेल

Honda NX500 के लॉन्च से TVS Apache को कड़ी टक्कर, मार्केट में मची हलचल

Royal Enfield को चटकाकर ही मानेगी Yamaha की ये बुलंद बाइक, इंजन के आगे ट्रैक्टर भी फीका

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment