New Bajaj Pulsar 220F: जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं कि आजकल के नौजवान युवाओं को स्पोर्ट्स बाइक काफी ज्यादा पसंद होते हैं, अगर आपको भी सपोर्ट बाइक पसंद है तो आज आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से New Bajaj Pulsar 220F के बारे में बताने जा रहे हैं। यह बाइक केवल एक स्टैंडर्ड वेरिएंट में आती है। वही इस स्पोर्ट्स बाइक में 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है,अगर आप भी बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो न्यू Bajaj Pulsar 220F को 7,931 रुपए डाउन पेमेंट करके भी खरीदा जा सकता है, आइये समझते हैं EMI प्लान समेत संपूर्ण जानकारी।
New Bajaj Pulsar 220F का फीचर्स
बजाज पल्सर 220F एक स्पोर्ट्स बाइक है जिसमें कई विशेषताएं हैं, जिनमें शामिल हैं: एयरोडायनामिक सेमी-फेयरिंग, एलईडी टेल लैंप, स्प्लिट सीटें, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल, लेजर-एज ग्राफिक्स, कार्बन ब्लैक साइलेंसर,कलर कोडेड अलॉय व्हील डिकल्स, टेलिस्कोपिक फ्रंट और 5-स्टेप एडजस्टेबल नाइट्रोक्स रियर सस्पेंशन,एबीएस के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर डिस्क ब्रेक,स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,क्लिप-ऑन हैंडलबार, मस्कुलर फ्यूल टैंक, विस्तारित रियर काउल, शार्प हेडलाइट और प्रोजेक्टेबल हेडलैम्प दिया गया हैं.
New Bajaj Pulsar 220F Engine & Mileage
बजाज पल्सर 220 एफ में 220 cc air-cooled इंजन दिया गया है जो 20.4 PS @ 8500 rpm की अधिकतम पावर देता है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 15 L है और यह 40 kmpl का माइलेज देती है. इसके अलावा इस बाइक में आपको 5 गियर बॉक्स देखने को मिलते हैंबजाज पल्सर 220 एफ की कीमत Rs 1.39 लाख (एक्सशोरूम, दिल्ली) है.
New Bajaj Pulsar 220F Price & EMI Plan
बजाज पल्सर 220 एफ बाइक की एक्सशोरूम कीमत ₹1.39 लाख है। वहीं अगर आसान EMI प्लान की बात कर लिया जाए तो 7,931 रुपए डाउन पेमेंट कर घर ला सकते हैं डाउन पेमेंट करने के बाद बैंक से Rs.1,50,688 रुपए का लोन लेना होगा जिसके बाद हर महीने 36 महीनों तक 5,442 रुपए की ईएमआई चुकानी होगी .
ये ख़बरें भी पढ़े :
Maruti Grand Vitara सहित Maruti के इन कारों पर मिल रहा है 74,000 रुपये का छप्परफाड़ डिस्काउंट
465 km रेंज वाली TATA की इस बेमिसाल इलेक्ट्रिक SUV पर आया लाखो रुपयों का डिस्काउंट, मौका चूकने न दे
Shine का भांडाफोड़ कर देगी Hero की ये नयी Smart Splendor, ब्लूटूथ और हाजार्ड लाइट हैं खासियत
आज भी टॉप पोजीशन पर निकली Brezza, ग्राहकों को लुभाएं इसके शानदार फीचर्स और किफ़ायतीपन
सबसे ज्यादा किफायती रहने वाली हैं Bajaj की CNG बाइक, इस तारीख को होने वाली हैं लांच