MX Moto M16: दोस्तों आजकल मार्केट में ऐसी-ऐसी बाइक आ रही हैं की आपका दिल बुलट जैसी बाइक खरीदने का भी नहीं होगा। ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक बाइक हैं MX Moto M16 जो की लुक के मामले में किसी क्रूजर बाइक से कम नहीं हैं। साथ ही यह ग्राहकों को अपने दमदार रेंज और फीचर्स से आकर्षित कर रही हैं।
पॉवरफुल मोटर वाली इलेक्ट्रिक बाइक
MX Moto M16 एक काफी पॉवरफुल इलेक्ट्रिक बाइक हैं और यह डिज़ाइन के मामले में भी अट्रैक्टिव हैं। इसमें पावर देने के लिए 4 kW की एक BLDC मोटर देखने को मिलती हैं जो की काफी पॉवरफुल हैं।
220 km की गजब रेंज
इस दमदार मोटर को पावर देती हैं 3.96 Kwh का बड़ा बैटरी पैक जो बाइक को काफी लंबे समय तक चार्ज रखता हैं। इस बैटरी पर बाइक को चार्ज होने 3 घंटो का समय लगता हैं और इसके बाद यह बाइक 160-220 किमी/चार्ज की तगड़ी रेंज निकालकर दे देती हैं।
ब्रेकिंग सिस्टम
MX Moto M16 में सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक मिलते है। मार्केट में यह बाइक 1 रंग – ब्लैक में उपलब्ध हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक बाइक को सिर्फ 1 ही वेरिएंट में बेचा जा रहा हैं जिसकी कीमत 1.98 लाख रूपए के आस पास रहती हैं। इसका मुकाबला
चार्जिंग समय (0-80%) | 3 घंटा (0 – 90%) |
रेंज | 160-220 किमी/चार्ज |
बैटरी की क्षमता | 3.96 किलोवाट |
इंजन | 4 किलोवाट |
मोटर | बीएलडीसी |
ब्रेक | डबल डिस्क |
यह भी पढ़े –
मात्र 6 लाख में आपकी होगी Maruti Brezza, देख लीजिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
TATA की इस मॉडर्न SUV को सिर्फ 16 हजार में ले जाइये घर, देख लीजिये डिटेल्स
सिर्फ 6 लाख में अपना बनाये Hyundai की इस ब्लैक माफिया SUV को, देखें डिटेल्स
Creta, Punch को तो हल्के में लेती हैं Volkswagen की ये नयी SUV, मिलते हैं प्रीमियम फीचर्स