Endeavour : फ़ोर्ड एंडेवर को इंडियन मार्केट में पहली बार साल 2003 में लॉन्च किया गया था, जिसे लोगो द्वारा खूब पसंद किया जा रहा था अब तो इस कार का क्रेज इतना ज्यादा हो गया है कि इसे मिर्जापुर 3 वेब सीरीज के लिए भी चुना गया, ये कार मिर्जापुर 3 के मुन्ना भईया को खूब पसंद आ रही है। अगर आप भी Endeavour कार को अपना बनाना चाहते हैं तो उससे आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।
Endeavour की खासियत
Endeavour कार का लुक और डिज़ाइन कई मायनों में बेहद ही ख़ास है जो कि इसे पिछले फोर्ड एंडेवर के मुकाबले कहीं बेहतर बनाता है. इसके फ्रंट में बड़ा मसक्यूलर बंपर और क्रोम एक्सेंट के साथ आकर्षक ग्रिल दिए गए हैं. SUV का लुक काफी एग्रेसिव और मैसिव मसक्यूलर स्टांस के साथ आ रहा है. इसमें कंपनी ने नए 20 इंच के अलॉय व्हील्स भी शामिल किए गए हैं, जो कि फैक्ट्री फिटेड स्टेप्स दिए गए हैं जो कि आपको उंची एसयूवी में चढ़ने में मदद करते हैं।
Endeavour इंजन और माइलेज
Endeavour के साथ 2 डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसके डीजल इंजन 2198 सीसी और 3198 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एंडेवर 2015-2020 का माइलेज 10.91 से 14.2 किमी/लीटर है।
Endeavour कीमत
वही अगर Endeavour के कीमत की बात की जाये तो फ़ोर्ड एंडेवर की प्राइस Rs. 29.19 लाख से शुरू होती है और Rs. 36.26 लाख तक जाती है।
यह भी पढ़े-
जेब में पड़े हैं 33,000 रुपये तो आज ही खरीदें Honda CB Shine बाइक
3,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करे घर लाएं BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, जानें EMI प्लान
इस दिन लॉन्च होगी Renault Kiger की नई एडिशन, जाने क्या होगा बदलाव
Alto K10 पर मिल रहा हैं 75 हजार का डिस्काउंट, 35 km माइलेज का फायदा उठाने का सही मौका, देखें डिटेल्स
मिर्जापुर के कालीन भईया की चमचमाती Scorpio के फीचर्स जानकर आपके होश उड़ जायेंगे