MG Cloud EV: भारतीय बाजार में आज-कल इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है जिससे अब एमजी मोटर्स (MG Motors) ने अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने का फैसला किया है। जिसका नाम MG Cloud EV है इस कार में 360 डिग्री कैमरा, 18 इंच के अलॉय व्हील सनरूफ, ADAS, स्मार्ट टेलगेट जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिलेंगे।
MG Cloud EV फीचर्स
MG Cloud EV कार में आपको 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन, कर्व फ्रंट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, 18 इंच के अलॉय व्हील सनरूफ, ADAS, स्मार्ट टेलगेट, एडेप्टिव क्रूज़, लेन रिकॉग्निशन, सेफ डिस्टेंस, ब्रेकिंग असिस्टेंस हाथी जैसे कई प्रकार के शानदार फीचर्स देखने को मिल जाती हैं।
MG Cloud EV रेंज और बैटरी
MG Cloud EV के बैटरी और रेंज की बात करें तो इसमें एक 50.6kWh की बैटरी दी गई है जो लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) प्रकार का है. इस बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है जिसकी मदद से यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 460 किमी की रेंज देती है।
MG Cloud EV कीमत और लॉन्च डेट
रिपोर्ट्स की माने तो MG Cloud EV कार को कंपनी इसी साल सितंबर महीने में लॉन्च करेगी। वैसे तो इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी सामने नही आई है। लेकिन कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत लगभग 20 लाख रुपये हो सकती है।
ये भी पढ़े-
कोई नहीं है Triumph Tiger 800 XR के टक्कर मे..धूम मचाया ये बाइक,महज 73 हजार देकर ले आये घर
Brezza का बवाल काट रही Mahindra की ये धमाका SUV, दनादन फीचर्स और माइलेज से फुल
मात्र 85,000 रुपये शो-रूम में जमा करके अपना बनाये TVS NTORQ 125 स्कूटर
बुलट की अकेले ही घेराबंदी करने के लिए काफी हैं Honda की ये रापचिक बाइक, दकदम बिंदास लुक
कॉलेज में आपका रुतबा बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं Royal Enfield की ये क्रूजर बाइक, नए फीचर्स से हैं लबालब