सबका बाप बनाकर वापस आई Mercedes G-850, 400km की धाकड़ रेंज

Mayur Gawhade
3 Min Read

Mercedes G-850: दोस्तो इलेक्ट्रिक कार की देश मे मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है और कंपनियां अपनी दमदार गाड़ियों को पेश करने में लगी हुई है। इसी कड़ी में Mercedes ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक SUV Mercedes G-850 को पेश कर दिया है। नई कार हमेशा की तरह ही बहुत ही शानदार होने वाली है।

दमदार पावरट्रेन

दोस्तों Mercedes G-Class अपनी मजबूत डिजाइन और ऑफ-रोडिंग क्षमताओं को लिए मशहुर है। Mercedes ने EQ टेक्नालॉजी के साथ अपनी G-580 को अपग्रेड किया है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से रिप्लेस होने के बाद यह और भी आधुनिक बन गई है। नई SUV मे 4 मोटर मिलने वाली है जो इसे 4×4 केपेबिलिटी प्रदान करती है।

4 सेकंड में हवा से बातें

Mercedes की EQ टेक्नोलॉजी के साथ G-580 को दमदार बनाने का काम किया गया है। SUV मे अब 579bhp की पावर के साथ 1165Nm का टॉर्क बनाती है। यह नई SUV AMG G63 की तुलना में ऑफ-रोडिंग के लिए ज्यादा केपेबल बनाती है। खास बात यह है कि ये SUV मात्र 4.6 सेकेंड में 0 से 100 km/h की स्पीड पकड़ लेती है।

400 km की तगड़ी रेंज

Mercedes G-850

Mercedes G-580 SUV के बैटरी पैक पर नजर डालें तो इसमें आपको 116kWh का तगड़ा बैटरी पैक मिलता है, इस पैक के साथ यह SUV 400 Km तक का सफर तय कर सकती हैं। साथ ही इसमें 200 Kw चार्ज का सपोर्ट भी मिलने वाला है, इस चार्जर के साथ यह सिर्फ 32 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

फीचर्स से भरपूर Mercedes G-850

अन्य फिचर्स के तौर पर इसमे low-range mode, Crawl function और टॉर्क वेक्टरिंग जैसे कई ऑफ-रोडिंग फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही डुअल-स्पीड ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है। इलेक्ट्रिक G-class अपने बॉक्सी साइज और मजबूत स्टाइलिश लुक देती है। SUV मे ड्राइवरों को 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी मिल रहा है।

यह‌ भी पढ़ें –

Punch को मटकना भुला देगी ये नयी प्रीमियम SUV, फीचर्स देख रह जायेगे दंग

Mahindra XUV 3XO की माइलेज डिटेल्स ने सबको कर दिया हक्का बक्का, मिलेगा इतना किफायती माइलेज

Honda की इस SUV पर दिलो जान लुटा बैठे है ग्राहक, फीचर्स से लोडेड

मात्र ₹5,728 की आशन क़िस्त पर अपना बनाये इस भोकाली लुक वाली बुलेट को देखे डिटेल्स

Ola फिर बना इलेक्ट्रिक गाड़ियों का राजा, सिर्फ इतनी कीमत पर बेच रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment