Maruti XL7: अगर आप अपने लिए कोई नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको मारुति की सबसे बेहतरीन गाड़ी के बारे में जानकारी देंगे जो कि आपके लिए कीमत और फीचर्स में सबसे बेहतरीन होगी। मारुति की एमपीवी सेगमेंट के साथ में आने वाली XL7 माइलेज और इंजन के मामले में भी सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। आइये जानते है Maruti XL7 के बारे में विस्तार से
Maruti XL7 फीचर्स
Maruti XL7 के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस गाड़ी में यूजर-फ्रेंडली इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल, ड्यूल एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल, सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरा आदि कई प्रकार के शानदार फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Maruti XL7 इंजन
इसमें 1.5-litre K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000rpm पर 104hp की पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही नई एक्सएल7 में 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिल रहा है। तो वही इसमें 7-इंच का SmartPlay Studio Infotainment System भी दिया जायेगा।
Maruti XL7 कीमत
मारुति की इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो मारुति ने इस गाड़ी को अलग-अलग वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया है फुल स्टॉक मारुति की यह गाड़ी 11.61 लाख रुपए की एक शोरूम कीमत के साथ में लॉन्च की गई है। वहीं Maruti XL7 के टॉप वैरियंट की कीमत 14.75 लाख रुपए तक जाती है।
ये भी पढ़े-
Maruti की टेंशन बनते जा रही हैं Toyota Belta, जल्द ही भारतीेय बाजार में मचाने वाली हैं तहलका
चाहे कोई भी आ जाएँ, मार्केट में बादशाह Scorpio के आगे हो जाता हैं फ़ैल, ग्राहक जमकर खरीद रहे Scorpio
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट है One Electric Scooter, 15,385 रुपए में खरीदें
मार्केट में बवाल मचाने आई Toyota Fj Cruiser कार, कीमत आपके बजट में है भाई