Maruti WagonR: दोस्तों देश में फैमिली कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी हैचबैक WagonR के साथ अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक में अपना नाम सबसे टॉप पर लिखवा दिया हैं वही यह कार अप्रैल 2024 में सबसे ज्यादा बिक्री 4 व्हीलर में दूसरे स्थान पर हैं। WagonR के कॉम्पैक्ट साइज और लो मेंटनेंस के कारण ग्राहक इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
बेच डाली WagonR की हजारो यूनिट
अप्रैल 2024 में WagonR की कुल 17,850 यूनिट की सेल देखने को मिली हैं, इसमें आपको Dual Jet Dual VVT टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल मिलता हैं। वही दूसरे वेरिएंट में आपको 1.2-लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता हैं।
CNG में 34 km का मस्त माइलेज
इसे किफायती बना देती हैं इसकी माइलेज एफिशिएंसी जिसमे 1.0-लीटर वाले इंजन के लिए 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं। वही इसके CNG वैरिएंट जो की LXI और VXI ट्रिम्स में उपलब्ध में आपको 34.05 km/kg का माइलेज मिल जाता हैं। और इसके 1.2-लीटर K-सीरीज Dual Jet Dual VVT इंजन में आपको 24.43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज ऑफर किया जाता हैं, यह आपको ZXI AGS /ZXI+ AGS ट्रिम्स में मिला जाएगा।
इंटीरियर फीचर्स
WagonR में नेविगेशन पर्पस के लिए लिए 7 इंच की स्मार्टप्ले स्टूडियो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं। वही क्लाउड-बेस्ड सर्विस का सपोर्ट। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, AMT वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट की सुविधा मिल जाती हैं। स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।
कीमतें
भारतीय बाजार में WagonR की कीमतें 5.55 लाख रूपए से शुरू होकर 7.38 लाख रूपए तक जाती हैं। वही इसका मुकाबला टाटा टियागो और सिट्रोएन सी3 जैसी हैचबेक से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Hero Hunk ने मचाई खलबली, KTM, Yamaha का हो जायेगा पत्ता साफ़? देखें डिटेल्स
Creta और Seltos को TATA की इस SUV ने जड़ा जोरदार थप्पड़, अप्रैल में ग्राहकों पर चला इसका जादू
Bajaj Platina 110 के लल्लनटॉप फीचर और 60 का माइलेज देख हो जाओगे हैरान, जाने कीमत
सिर्फ 42 हजार में मिल रही TVS Apache, जल्दी करे कही कोई और न खरीद लें
चार्मिंग लुक के साथ 20 km का धाकड़ माइलेज देगी TATA की ये पॉपुलर SUV