Maruti WagonR 2024: देश में बजट फ्रेंडली गाड़ियों को बहुत लोक्रप्रियता मिलती हैं, इस सेगमेंट में Maruti WagonR को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। फ़िलहाल Maruti WagonR 2024 का पता चला हैं जो की अपने लुक के कारण चर्चा में आ गयी हैं। कार की डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।
नयी लुक में लगाए चार चाँद
Maruti WagonR 2024 का लुक वर्तमान मॉडल से कई गना ज्यादा स्टाइलिश और मॉडर्न लगता हैं। इसमें अब नयी डिज़ाइन वाले हेडलाइट्स और फ्रंट में डिजाइनर ग्रिल के साथ बड़ा बूट स्पेस मिलने वाला है। इंटीरियर में भी काफी कम्फर्टेबले रखा गया हैं जिससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस भी बढ़िया रहेगा।
इंजन पावर
Maruti WagonR 2024 में आपको दो इंजन विल्कप मिलेंगे जिसमे एक 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन रहने वाला हैं। यह कार को शानदार पावर और टॉर्क तो देगा ही साथ ही माइलेज भी लाजवाब रहेगा। कार आपको CNG इंजन वेरिएंट में उपलब्ध रहने वाली हैं।
35 km का मस्त माइलेज
कार के पेट्रोल वेरिएंट में आपको माइलेज की बात करे तो इसमें 25 किलोमीटर प्रति लीटर और वाही CNG वेरिएंट में 35 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज मिलने वाला हैं। भारतीय बाजार में इस कार का इतना माइलेज देना ही इसकी लोकप्रियता एक बड़ा कारण हैं।
फीचर्स से भरपूर
Maruti WagonR 2024 में सेफ्टी के लिए भी डुअल एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ADAS और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसी सुविधाएं मिलती हैं। वही इंटीरियर में 8 इंच का डिजिटल इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट मिलता हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में इस Maruti WagonR 2024 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से रहने वाली हैं, यह नयी कार अपने आप में ही काफी आधुनिक और नया डिज़ाइन के साथ मार्केट में मौजूद कई SUV को कड़ी टक्कर देने वाली हैं।
यह भी पढ़े –
आ गई नयी TATA Punch, आरामदायक इंटीरियर और दमदार माइलेज से जीत जाएगी आपका दिल
कार की धाकड़ पावर करती सबको चखना चूर, बवाल लुक के साथ युवा को बना रही अपना दीवाना, जाने इसकी डिटेल
Apache RR का लालनटोप लुक कर रहा सबका हाल बेहाल, इतना मस्त बाइक देख उड़े सबके होश
Honda SP 160 पुरानी वाली कीमत में नया मॉडल का धमाका,जाने धाकड़ फीचर
Yamaha RX100 बाइक गरीबो की होगी पहली पसंद फीचर्स देख सब हुए हैरान