Maruti Wagon R: अगर आप भी Maruti Wagon R कार को खरीदना चाहते तो आपके लिए अभी बढ़िया मौका हो सकता हैं क्युकी फिलहाल कंपनी ने इसे CSD के माध्यम से काफी बढ़िया छूट पर ऑफर किया हैं जिससे यह काफी किफायती कीमतों पर घर लायी जा सकती हैं। आइयें पूरी डिटेल आपको देते है।
CSD के माध्यम से खरीदें
दरसल Maruti Wagon R को कंपनी द्वारा CSD के माध्यम से अवेलेबल कराया गया हैं, इस तरह से कार के ZXI Plus वेरिएंट को खरीदने पर आप 1.14 लाख रूपए तक की भी बचत कर पाएगे। ऐसी ही अलग अलग वेरिएंट पर आप हजारो से लाख रूपए की बचत कर सकते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए आपके परिवार में कोई न कोई तो आर्मी या सेना में होना चाइये। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी Maruti डीलर से संपर्क करे।
35 km का माइलेज
Maruti Wagon R में आपको काफी अच्छा माइलेज मिल जाता हैं, कार के पेट्रोल मैन्युअल या आटोमेटिक वेरिएंट में आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता हैं। जबकि कार के CNG वेरिएंट में आपको 35 km/kg तक का माइलेज मिल जाता हैं।
इंटीरियर फीचर्स
Maruti Wagon R के इंटीरियर में आपको मिल जाता हैं एक 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जो की कई फीचर के साथ हैं। 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो, डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएँ भी मिल जाती हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Wagon R की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रूपए से रहती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 7.50 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला टाटा टियागो और सिट्रोन सी3 से रहता है।
यह भी पढ़े –
Mahindra Scorpio ने चोटी पर गाड़ा झंडा, हजारो यूनिट की बिक्री के साथ नंबर 1 SUV बरक़रार
Ford Mustang कार में मिलते है दिमाग हिला देने वाले फीचर्स, इसकी कीमत आपकी होश उड़ा देगा
स्पोर्ट बाइक चाहिए तो आज ही 60,000 रुपये में घर लाएं KTM Duke 390, जानें EMI प्लान
7 सीटर में Ertiga का एक ही तोड़ हैं Toyot Hycross, एक महीने में बिकी हजारो यूनिट, देखें डिटेल्स