Maruti Swift 2024: भारतीय बाजार में Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी शानदार हैचबैक Maruti Swift 2024 लाइनअप को पेश किया गया। कार अपने साथ कई फॉरेस्ट इन सेगमेंट फीचर्स लेकर आती हैं और इसमें मिलने वाले फीचर्स और माइलेज के कारण ग्राहक इसे खरीदने से रोक नहीं पा रहे हैं। फ़िलहाल इसके दो वेरिएंट खूब बिक्र रहे यहीं जिनकी डिटेल आप नीच पढ़ सकते हैं।
हजारो यूनिट की हो गयी सेल
Maruti Swift 2024 कार की पिछले कुछ समय में ही 19,393 यूनिट की बिक्री कर डाली हैं। वही इसे 40,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। वही आपको बता दें की इसका मिड-स्पेक VXI और VXI (O) वेरिएंट सबसे ज्यादा डिमांड में बना हुआ हैं। आइये इनके धाकड़ फीचर्स और कुछ डिटेल्स देखते हैं।
दनादन इंटीरियर फीचर्स
Maruti Swift 2024 कार में आपको बिल्कुल ही नया इंटीरियर देखने को मिला है वही इसका केबिन काफी प्रीमियम लगता है। कार में रियर AC वेंट्स, वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट जैसी कई यूटिलिटी फीचर्स दिए गए हैं। वही अन्य सुविधाएं जैसी की रियर व्यू कैमरा।
इंफोटेनमेंट सिस्टम
फीचर्स पर नजर डालेंगे तो यहाँ एक 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गयी है जो की वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ एंड्रॉयड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करती है। न्यू डिज़ाइन वाला सेंटर कंसोल और क्रूज कन्ट्रोल के साथ फ्रंट में नया LED फॉग लैंप भी दिया गया है।
दमदार इंजन पावर
Maruti Swift 2024 में बिलकुल ही नया 1.2L Z12E 3-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन दिया गया हैं जो की 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क बनाता है। कार में माइल्ड हाइब्रिड सेटअप भी देखने को मिलता है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन भी दिया जा रहा है।
6 एयरबैग्स ने बनाया सेफ
Maruti Swift 2024 में पहली बार आपको 6 एयरबैग मिल रहे है वही हिल होल्ड कंट्रोल, ESP, ऑल सीट 3-पॉइंट सीटबेल्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट (BA) जैसे लाजवाब सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं।
26 km तक का माइलेज और सिर्फ इतनी कीमत
माइलेज की बात करेंगे तो करें तो इसके मैनुअल FE वैरिएंट आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही ऑटोमैटिक FE वैरिएंट में 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिलता है। भारतीय बाजार में Maruti Swift 2024 लाइनअप की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रूपए तो वही टॉप वेरिएंट के लिए यह 10 लाख रूपए तक जाती हैं।
यह भी पढ़े –
Maruti Baleno के सर चढ़ा बेस्ट कार का ताज, अट्रैक्टिव लुक और किफायती दाम हैं खासियत
Honda WR-V ने भारतीए बाजार में किया एंट्री, EMI से मार्केट में मचाया तहलका, जाने इसकी कीमत
Suzuki Gixxer SF 150 बाइक का स्पार्टी लुक और परफॉर्मेंस ने बजाया R15 का पुंगी, कीमत से उड़ा होश
बेस्ट 7 सीटर SUV बन चुकी हैं Toyota Rumion, लक्ज़री इंटीरियर और दमदार पावर हैं खासियत
New Maruti Dzire का नया मॉडल ने किया मार्केट में एंट्री, इसकी कीमत पर आया सबका दिल