Maruti Suzuki S-Presso: देश में सबसे चर्चित ऑटोमोबाइल कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Maruti Suzuki S-Presso को इतना पावरफुल और जबरजस्त बनाया है कि लोग इसे देखते ही पागल हुए जा रहे हैं आपको बता दें कि Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये हैं। जो आपके बजट में है लेकिन इस कार को खरीदने से पहले आपको इसके बारे में एक बार जरूर पढ़ लेना चाहिए।
Maruti Suzuki S-Presso विशेषताएं
Maruti Suzuki S-Presso में डुअल एयरबैग, हाई-स्पीड वार्निंग सिस्टम और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल है। इसके अतिरिक्त, स्वचालित संस्करण में हिल स्टार्ट असिस्ट और विद्युत रूप से समायोज्य ओआरवीएम जैसे अनेक सुविधाएँ उपलब्ध कराइ गई हैं।
Maruti Suzuki S-Presso टॉप स्पीड और इंजन
Maruti Suzuki S-Presso के इंजन की बात करें तो इस खूबसूरत कार में 998 CC क्षमता का बीएस6 के-सीरीज 1.0 लीटर डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन है, जो 65 बीएचपी की पावर और 89 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक स्पीड चेंज या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
Maruti Suzuki S-Presso कीमत
Maruti Suzuki S-Presso की कीमत 4.26 लाख से शुरू होती है और टॉप मॉडल की क़ीमत Rs. 6.11 लाख (avg. ex-showroom) तक जाती है।
यह भी पढ़े-
10 ऑल्टो कार के बराबर Honda के इस टूरर बाइक की है कीमत,मिलता हैं 1833 CC का महाबली इंजन
सपनों का राजकुमार बनकर आया Honda CD110 Dream बाइक,महज Rs. 1,470 रुपए की आसान किस्तों पर ले आए घर
कॉलेज में आपका रुतबा बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं Royal Enfield की ये क्रूजर बाइक, नए फीचर्स से हैं लबालब
बाजार में छा गई Hero Xoom 160, माइलेज इतना जबरजस्त की आप भी कहेंगे वाह…
Thar Armada का होने जा रहा हैं आगमन, इतने हाई पावर और फीचर्स से रहेगी लेस