काफी कम कीमतों में मिल जाएगी Maruti की ये मस्त 7 सीटर SUV, 20 km का मस्त माइलेज

Mayur Gawhade
3 Min Read

Maruti Suzuki Ertiga: दोस्तों देश में 7 सीटर गाड़ियों की मांग बहुत ही ज्यादा हैं और इस सेगमेंट में आपको कई गाड़ियां मिल जाएगी लेकिन उनकी कीमतें भी बहुत ज्यादा रहती हैं। दोस्तों Maruti Suzuki Ertiga एक ऐसी 7 सीटर SUV हैं जो आपको इस सेगमेंट में कम कीमतों में सही वाली मौज करा देगी।

दमदार इंजन पावर के साथ

Maruti Suzuki Ertiga काफी ज्यादा स्पेस वाली SUV हैं जिसमे आप अपने परिवार को आराम से घुमा फिरा सकता हैं। इसमें आपको 1462 cc का 4 सिलेंडर वाला इंजन मिलता है। यह इंजन पावर और टॉर्क के मामले में काफी ज्यादा बेहतरीन हैं जो की SUV को दमदार पावर बनाकर देता हैं।

20 km का तगड़ा वाला माइलेज

माइलेज के मामले में भी Maruti Suzuki Ertiga एक काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली SUV हैं जिसके कारण लोग इसे और पसंद करते हैं। SUV के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 20 किलोमीटर प्रति लीटर का मस्त वाला माइलेज देखने को मिलता हैं वही इसके CNG वेरिएंट में आपको 26 km/kg का मस्त माइलेज देखने को मिल जाता है।

इंटीरियर फीचर्स से भरपूर

Maruti Suzuki Ertiga में आपको फीचर्स के नाम पर भी काफी लक्ज़री और कम्फर्ट फीचर्स देखने को मिल जायेगे। जिसमे आपको ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इन्फॉरनमेंट सिस्टम भी मिलता हैं जो की अपके मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं।

आरामदायक और लक्ज़री

Maruti Suzuki Ertiga
Maruti Suzuki Ertiga

वही अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें आपको पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, ठंडी के लिए हीटर और गर्मियों के लिए आटोमेटिक AC की सुविधा मिलती हैं। इसके अलावा वैनिटी मिरर, कप होल्डर, रियर AC वेंट, क्रूज़ कंट्रोल, key लेस एंट्री, एयरबैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर भी देखने को भी मिलती हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Ertiga की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 8 लाख रूपए से रहती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए 13 लाख रूपए तक जाती हैं। वही इसका मुकाबला मार्केट में Toyota Innova Crysta, Kia Carens, Mahindra Marazzo जैसी SUV से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

Hyundai नए मॉडल में शानदार लुक और धाकड़ माइलेज के साथ भारतीय बाजारों में कदम रखेंगी

Kia Sorento कि ये लाजवाब कार ग्राहकों की की बनी पहली पसंद जाने इसके कीमत फीचर्स और माइलेज.!

Hero की ये स्मार्ट बाइक घर ले जाएँ सिर्फ 31 हजार में, अभी देखिये कैसे?

कॉलेज के लड़को की चांदी करने आया 170 km रेंज वाला मस्त स्कूटर, कम कीमत पर

अरे बजाओ ढोल! आ गयी धमाकेदार Activa 7G Electric, टनाटन फीचर्स में सज धज कर

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment