Maruti Suzuki Ertiga: Maruti इण्डिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाने वाला फोर व्हीलर कार है जब भी हमे अपने फैमिली और परिवार के साथ कही ट्रेवल करने जाना होता है तो हम फोर व्हीलर कार की तरफ देखते है। Maruti Suzuki Ertiga इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली फोर व्हीलर कार है तो चलिए हम इस कार से जुड़ी कुछ जानकारी आप तक शेयर करते है ।
Maruti Suzuki Ertiga Features
जब भी हम किसी समान को खरीदते है तो उसमें मिलने वाले फीचर्स और सुविधा को ज़रूरी ध्यान देते है ताकि हमे ये पता चल सके की इस कार में पैसा लगाना उचित है या नही है इस Maruti Suzuki Ertiga में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार जिसमें 7 सीटें, कमाल की माइलेज, आकर्षक डिजाइन, अलॉय व्हील्स, पावरफुल इंजन, सुरक्षा फीचर्स, अच्छी हैंडलिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडोज , सेंट्रल लॉकिंग, आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है कार में मिलने वाले फीचर्स हमारे लिए बहुत ज़रूरी है ताकि हम जब भी इसमें बैठ कर कही घूमने जाएं तो हमे अच्छा अनुभव मिले ।
Maruti Suzuki Ertiga Engine
Maruti Suzuki Ertiga कार में 1462 cc का पॉवरफुल इंजन दिया गया है कार में मिलने वाला यह इंजन 103 हॉर्सपावर की पावर और 138 Nm का टॉर्क करता है यह कार मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 20.3 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 17.99 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है । इस कार में एक CNG ऑप्शन दिया गया है जो इसका दुसरा वेरिएंट है आप अपनी जरूरत के हिसाब से सही वेरिएंट का चुनाव कर सकते है ।
Maruti Suzuki Ertiga Price
इस कार की शुरूआती कीमत इण्डिया में ₹ 8.69 लाख से शुरू होता है जो मैक्सिमम ₹ 13.03 लाख तक जाती है। इस कार को कई रंगों में लॉन्च किया गया है आप अपनी पसंद के हिसाब से सही कार का चुनाव कर सकतें है इस कार की क़ीमतe उतार चढाव होता रहता है तो इस बात का जरुर ध्यान दे ताकि आपको ज्यादा डिस्काउंट मिल सके ।
यह भी पढ़े :
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
Yamaha MT 15 V2 प्रीमियम लुक देगा सबको मात, फीचर और इंजन में भी सबसे खास