Maruti Ignis: अगर आप भी कोई कार खरीदना कहते हैं जो की 6 लाख के बजट में फिट हो जाए और आपको लुक, इंजन पावर, माइलेज औरबढ़िया फीचर्स भी दें तो आपके लिए Maruti Ignis एक बढ़िया ऑप्शन बन सकती हैं। इसमें आपको काफी बढ़िया फीचर्स और कॉम्पैक्ट साइज मिल जाता हैं।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
Maruti Ignis के इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो यहाँ आपको मिल जाता हैं एक 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता हैं। वही आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और हिघ्त एडजस्टेबले ड्राइवर सीट मिलती हैं। सेफ्टी के लिए भी कार में आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण (ESC), EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
इंजन में हैं दम
Maruti Ignis में इंजन की बात करे तो इसमें आपको एक 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता हैं जो की 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क बनाता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिल जाता है।
21 km का मस्त माइलेज
माइलेज की बात करे तो Maruti Ignis इस मामले में भी काफी अच्छी हैं इसमें आपको मैनुअल और AMT दोनों वेरिएंट में 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज मिल जाता है। कार में 260 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Ignis की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 5.85 लाख रूपए से रहती हैं वही इसके टॉप वेरिएंट के लिए 8.10 लाख रूपए तक रहती हैं। कार में आपको 4 वेरिएंट और 7 रंगो में उपलब्ध हैं। इसका मुकाबला मार्केट में टाटा टियागो से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
प्यार में धोखा खाये युवाओ के लिए महिंद्रा ने लॉन्च कर दी Mahindra thar 5 door, अब दिखाओ जलवा
300KM तगड़े रेंज के साथ नए अवतार में जल्द ही एंट्री लेगी TATA Nano 2024, जानिए कितनी होगी कीमत
Honda WR-V कार का भारतीय बाजार में किया जा रहा बेसब्री से इंतजार, कीमत ने तो उडाया सबका नींद चैन
सबसे तेजी से बिक रही Maruti Fronx की ये लाजवाब कार, 29 km का माइलेज बना बड़ा कारण
649CC इंजन के साथ भौकाली लुक में धमाल मचाने आई अपडेटेड बाइक Kawasaki Ninja 650