Maruti Eeco: भारतीय बाजार में किसी भी तरह का बिजनेस करने वालो को कोई किफायती और टिकाऊ वैन की तलाश रहती हैं और इसी के चलते मार्केट में Maruti Eeco वैन को काफी लोकप्रियता मिल रही हैं। इसे हर महीने हजारो ग्राहक अपना बना रहे हैं। इसमें आपको बढ़िया इंजन के साथ ही अच्छा बॉडी बिल्ड और इंटीरियर मिल रहा हैं।
इंजन पावर
Maruti Eeco में आपको K सीरीज का 1.2-लीटर इंजन देखने को मिल जाता हैं, यह एक हाई पावर इंजन हैं जो की 80.76 PS की मैक्सिमम पावर और 104.5 Nm का पीक टॉर्क बनाता है। वही इस वैन के CNG इंजन में आपको 71.65 PS पावर और 95 Nm का टॉर्क बनाता है।
27km तक का माइलेज
वही Maruti Eeco में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमे आपको गैसोलीन ट्रिम में 20 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही इसके CNG वेरिएंट में आपको 27 km/kg का माइलेज मिल जाता है। पैसेंजर ट्रिम में मिलने वाली Maruti Eeco के पेट्रोल वेरिएंट में 20 किलोमीटर प्रति लीटर और CNG में 27 km/kg का मिल जाता है।
इंटीरियर और सेफ्टी
Maruti Eeco में आपको अब नया अपडेटेड इंटीरियर मिल रहा हैं, इसमें आपको अब एक नया स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला हैं। वही वैन में आपको स्लाइडिंग AC कंट्रोल और नई रोटरी यूनिट से बदल दिया गया है। वैन में आपको सेफ्टी के तौर पर रिवर्स पार्किंग सेंसर, डोर चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, EBD के साथ ABS और डुअल फ्रंट एयरबैग मिल रहे हैं।
सिर्फ इतनी हैं कीमत
कीमतों को लेकर बात की जाये तो Maruti Eeco की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 5.30 लाख रूपए से रहती हैं। आप इसे 5,6 और 7 सीटर कॉन्फ़िग्रेशन में खरीद सकते हैं। 11 से भी ज्याद सेफ्टी फीचर्स वाली इस वैन की बिक्री में फ़िलहाल काफी अच्छी सेल देखी जा रही हैं।
यह भी पढ़े –
649CC इंजन के साथ भौकाली लुक में धमाल मचाने आई अपडेटेड बाइक Kawasaki Ninja 650
भारतीय बाजार में जल्द ही तबाही मचाने आ रही है 5-Door Mini Cooper कार, जानें कीमत