Maruti Dzire 2024: देश में सबसे ज्यादा ख़रीदे जाने वाली कार कंपनी मारुती सुजुकी बहुत ही जल्द अपनी हैचबैक Dzire का अपडेटेड वेरिएंट लांच करने वाली हैं। नयी कार बहुत सारे फीचर्स से लोडेड रहने वाली हैं। अगर आप भी एक फॅमिली कार लेने की योजना बना रहे हैं तो आपको इस नयी Dzire 2024 के बारे सबकुछ जान लेना चाइये।
पूरी तरह से बदल जाएगी Dzire
आपको बता दें की यह नयी वाली डिजायर मारुती की Swift 2024 के लॉन्चिंग के कुछ दिनों के बाद लॉन्च होगी। Maruti Swift 2024 मई में लांच होने वाला हैं। 2024 Dzire में अपडेटेड इंटीरियर, डिजाइन और नए Z-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं। चलिए आपको विस्तार से बताते हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ
2024 Dzire में आपको 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं। यह इंजन 83bhp की पावर 108Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। कार में माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट भी मिलने वाला हैं जो की इसी इंजन के साथ होगा जो की 85.1bhp की मैक्स पावर और 168Nm का पीक टॉर्क बनाएगा।
सनरूफ वाला इंटीरियर
अपकमिंग कार के केबिन में बदलाव किये गए हैं जिसके बाद इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है। साथ ही कार में Auto climate control system और 360-degree camera की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ जो सबसे ख़ास हैं वो हैं इसका single-pane sunroof जो की इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगा। सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6-एयरबैग भी दिए जा सकते हैं।
माइलेज और कीमत
इसका रेगुलर मॉडल 23.4 km/l और माइल्ड हाइब्रिड मॉडल 24.5 km/l का माइलेज देगा। भारत में इस नयी डिजायर की अनुमानित कीमत 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती हैं।
यह भी पढ़े –
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध
शक्ति का पावरहाउस हैं ये 660 CC वाली बाइक, कीमत देख फट जाएगी आखें
नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग
KTM, Apache का बिकना बंद करवा देगी नयी Pulsar NS400, जल्द हो रही लांच
Maruti का जनाज़ा निकालने आयी Toyota की तगड़ी SUV, माइलेज और सेफ्टी में बवाल