Maruti Celerio: कंपनी ने Maruti Celerio का यह मॉडल पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन अब साल 2024 में कंपनी इस गाड़ी के इंजन और डिजाइन में कुछ बदलाव करके फिर से मार्केट में लांच करने की तैयारी कर रही है। इस अपडेटेड कार में आप कम कीमत में ही अच्छी माइलेज और शानदार फीचर्स पाएंगे, आइये जानते है Maruti Celerio कार के बारे में
Maruti Celerio फीचर्स
2024 सेलेरियो कुल आठ वेरिएंट्स में उपलब्ध है। आपको बता दें कि नये Maruti Celerio में पहले से ज्यादा आकर्षक फीचर्स जैसे नई ग्रिल, स्टाइलिश हेडलैंप्स और टेललैंप्स दिए गए हैं। साथ ही, इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। अब आपको मिलती है अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील और बेहतर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री। कार में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इंपैक्ट सेंसरिंग डोर अनलॉक, फ्रंट एयरबैग्स जैसे सुरक्षा फीचर्स भी शामिल किये गए हैं।
Maruti Celerio माइलेज और इंजन
सेलेरियो दो इंजन विकल्पों के साथ आती है – 1.0 लीटर K10 पेट्रोल इंजन और CNG किट वाला 1.0 लीटर इंजन। पेट्रोल इंजन 24.97 से 26.68 किमी प्रति लीटर की माइलेज देता है, वहीं CNG मोड में यह आंकड़ा 34.43 किमी प्रति किलोग्राम तक पहुंच जाता है।
Maruti Celerio कीमत
Maruti Celerio के कीमत की बात की जाए तो यह कार 6,25,648 (On Road Price) तक जाती है। जिसमे इस गाड़ी की शोरूम प्राइस 5,36,500 रूपये है। 64,113 रूपये RTO, 24,535 रूपये Insurance और 500 रूपये FastTag ऐसे कुल मिलाकर 6,25,648 तक जा पहुंचती है।
यह भी पढ़े-
Bajaj Pulsar को 30,000 रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, आप भी उठाये मौके का फायदा
Royal Enfield की दादागिरी खत्म करने आ रही है Yamaha RX100 बाइक दुल्हनिया लुक में..
Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी
Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी
सिंगल चार्ज में 75 KM का धांसू रेंज देती है Hero Lectro Winn-X इलेक्ट्रिक साइकिल, जानें फीचर्स