Maruti Brezza Fecelift: देश में मारुती सुजुकी को ग्राहकों द्वारा अलग ही इज्जत मिलती है, इनकी गाड़ियां फैमिली और बजट दोनों के ही फ्रेंडली रहती हैं। Maruti Suzuki हमेशा से ही किफायती सेगमेंट में खेलता रहा हैं, और अपने ग्राहकों को आकर्षित करने का कोई मौका नहीं चुकता। ऐसा ही कुछ देखने को मिला हैं Maruti Brezza Fecelift के साथ। चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर।
पॉवरफुल इंजन वाली Maruti Brezza Fecelift
दोस्तों बहुत ही जल्द हमे देश में Maruti Brezza Fecelift की लॉन्चिंग देखने को मिल सकती हैं, यह एक 5 सीटर SUV होने वाली हैं जो की अपने नए रेंज रोवर वाले डिज़ाइन के साथ ग्राहकों को अपना बनाने वाली हैं। इस नयी SUV में हमे 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिलने वाला हैं जो इसे 6000 rpm पर 103 bhp की पावर और 4400 rpm पर 138 newton metre का टॉर्क बनाकर देने वाली हैं।
झक्कास सनरूफ वाला इंटीरियर
नयी Maruti Brezza Fecelift के इंटीरियर में चले तो इसमें हमे कई सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आटोमेटिक AC, Touch Screen Infotainment System, Cruise Control, Automatic Adjustable Seats जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं। सेफ्टी के तौर पर इस SUV में हमे 6 Airbags, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे फीचर्स मिलेंगे। ख़ास बात हैं की इस सेगमेंट में पहली बार किसी SUV में पनारोमिक सनरूफ मिलेगा। इसके साथ काफी ब्राइट LED हेडलैंप और टेल लाइट मिलने वाली है।
18km का तगड़ा माइलेज
Maruti Brezza Fecelift एक किफायती और बजट सेगमेंट की SUV होगी जो की भारतीय बाजार में 8 लाख रूपए की कीमत से शुरू होकर 12 लाख रुपए के बीच मिल सकती है। इसमें आपको 48 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता हैं और यह SUV 18 km/l का माइलेज क्लेम करती है।
यह भी पढ़े –
एक चार्ज में 130km नाप देंगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत होगी सिर्फ इतनी
Batman का भी बाप बनना हैं तो खरीद लेना Yamaha का ये रापचिक स्कूटर, देखें डिटेल्स
6 लाख के बजट में बेस्ट रहेगी ये वाली कार, माइलेज के साथ फैमिली के मज़े
इस SUV को अपना बनाना हैं तो पहले करोड़पति बनो, देखो तो जरा क्या कटीली चीज़ हैं ये
TVS का जलवा देख निकल गयी KTM, Apache की हवा, 160cc बाइक ने कर दिया बवाल