Maruti Baleno: कार तो अब भारतीय बाजार में बहुत ही ज्यादा बिक रही हैं और इसमें भी Maruti Suzuki की गाड़ियों को ग्राहकों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। फ़िलहाल Maruti Baleno को ग्रहको द्वारा सबसे ज्यादा खरीदा जा रहा हैं। कार का अट्रैक्टिव लुक और किफ़ायतीपन ही ग्राहकों को सबसे ज्याद पसंद आ रहा हैं।
शानदार इंटीरियर
Maruti Baleno अपने आप में कई सारे फीचर्स अपने अंदर समेटे हुए हैं। कार के बेस वेरिएंट में भी आपको दनादन फीचर्स जैसे की एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 2 एयरबैग्स और साउंड सिस्टम मिल जाएंगे। कुछ वैरिएंट्स में आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, प्रीमियम लेदर सीट्स और सनरूफ जैसे फीचर्स भी मिल जायेगे।
30km तक का माइलेज
Maruti Baleno को ग्राहकों को इसके किफायती माइलेज के करण भी लोक्रप्रियता मिल रही हैं, इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन मिल रहे है – जिनमे एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन हैं और दूसरा CNG किट वाला हैं। दोनों ही इंजन में द्वारा कार आपको किफायती माइलेज मिल जाता हैं, पेट्रोल वेरिएंट जहाँ 23 km प्रति लीटर का माइलेज दे रहा हैं तो CNG वेरिएंट 30 km/kg तक का माइलेज निकाल दे रहा हैं।
सिर्फ इतनी कीमत से शुरू
भारतीय बाजार में Maruti Baleno कार की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमतें 7 लाख रूपए से रखी गयी हैं जो की इसे हर वर्ग के लिए खरीदने लायक बनाता हैं वही इसके टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमतें 10 लाख रूपए एक्स शौरूम तक देखने को मिलती हैं। इसका मुकाबला Hyundai i20, Tata Altroz, Toyota Glanza और Citroen C3 जैसी कार से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Honda WR-V ने भारतीए बाजार में किया एंट्री, EMI से मार्केट में मचाया तहलका, जाने इसकी कीमत
Toyota की इस SUV का क्रेज नहीं हो रहा कम, लक्ज़री का इंटीरियर लेकिन इतनी हैं कीमत
शक्तिशाली इंजन से कर रही सबका सिस्टम हैंग, इसका लुक भी मचा रहा मार्केट में तूफान, जाने इसकी डिटेल