Maruti Baleno 2024: मारुती सुजुकी को देश में बहुत पसंद किया जाता हैं, इनकी गाड़िया फैमिली फ्रेंडली और काफी किफायती होती हैं जो की आपकी जेब पर ज्यादा भार नहीं देती हैं। ऐसी ही एक कार हैं Maruti Baleno जिसे फ़िलहाल काफी पसंद किया जा रहा हैं, हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं।
पॉवरफुल इंजन के साथ Maruti Baleno
Maruti Baleno 2024 कार में काफी दमदार 1.2-लीटर का K-Series Dual Jet VVT पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 89 bhp की पावर के साथ 113 Nm का टॉर्क बनाता हैं। इस सेगमेंट में यह इंजन काफी पॉवरफुल माना जाता हैं, इसकी पवरफॉर्मस मेंटेंन करने के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों ऑप्शन से जोड़ा गया हैं।
एक्सटीरियर लुक और डिज़ाइन
Maruti Baleno 2024 में आपको Swift की तरह ही डिज़ाइन देखने को मिलता हैं बस यह उससे थोड़ी ज्यादा मस्कुलर हैं। इसका लुक काफी अट्रैक्टिव हैं और काफी चार्मिंग समझ आती हैं। फ्रंट प्रोफाइल में आपको शार्प ब्राइट हेडलाइट्स, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और LED टेललाइट्स देखने को मिलती हैं।
इंटीरियर के धाकड़ फीचर्स
कार के इंटीरियर में आपको एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाली 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं। साथ ही मनोरंजन और म्यूजिक के लिए 4 स्पीकर और दो ट्वीटर वाला आर्कमिस साउंड सिस्टम मिलता हैं। साथ ही हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, automatic climate control, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप की सुविधा और key less एंट्री भी मिलती हैं।
25 km का रापचिक माइलेज
Maruti Baleno 2024 एक काफी किफायती कार बन जाती हैं क्युकी इसके मैन्युअल वेरिएंट में आपको 1 लीटर पेट्रोल में 24 km का माइलेज दे देती हैं। वही आटोमेटिक वेरिएंट में 25 km का माइलेज देखने को मिल जाता हैं। बता दें की Maruti Baleno एक ARAI सर्टिफाइड कार हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
भारतीय बाजार में Maruti Baleno 2024 की कीमतों की बात करे तो यह 6.50 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई आई20, टाटा अल्ट्रोज़ , सिट्रोएन सी3 और टोयोटा ग्लैंजा जैसी कार के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मात्र 6 लाख में आपकी होगी Maruti Brezza, देख लीजिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
BAJAJ PLATINA 110 हैं कम्फर्ट की रानी, सिर्फ 20 हजार में ले जाइये घर
KTM के तोते उड़ा रही Yamaha की ये नयी डैशिंग बाइक, 45 km माइलेज