Maruti Baleno: Maruti Suzuki देश में फॅमिली फ्रेंडली कार बनाने के लिए मशहूर हैं और इनकी गाड़िया ग्राहकों के बजट में भी होती हैं और कई फीचर्स से लेस होती हैं जिसकी वजह से ये लोगो की पसदं बानी हुई हैं। ऐसा ही हुआ हैं Maruti Baleno के साथ जो की अब भारत की प्रीमियम कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन चुकी हैं।
Maruti Baleno बनी नंबर 1
भारत में अब ग्राहकों प्रीमियम सेगमेंट की हैचबैक कार को भी पसंद कर रहे हैं। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में प्रीमियम कार सेगमेंट में हैचबैक कार की काफी सेल देखने को मिली हैं। Maruti Baleno ने इस सेगमेंट में अपना झंडा गाड़ दिया हैं और सबसे ज्यादा बिक्री वाली प्रीमियम हैचबैक बन चुकी हैं।
बेच डाली लाखों यूनिट
पिछले फिनांशल ईयर में Maruti Baleno की टोटल 1,95,660 यूनिट सेल हुई हैं। इसके पीछे सेकंड नंबर पर टाटा अल्ट्रोज रही जिसकी कुल 70,162 यूनिट बिक्री हुई। चलिए हम आपको Maruti Baleno की जानकारी और कुछ बढ़िया फीचर्स बताते हैं जिन्हे ग्राहकों द्वारा सराहा गया हैं।
किफायती इंजन क्षमता
Maruti Baleno 5-सीटर हैचबैक कार है इसमें 1.2-लीटर का ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 90bhp पावर के साथ 113Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से पेअर किया गया है। Maruti Baleno CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध हैं। पेट्रोल इंजन के साथ यह कार 24km/l तक का माइलेज देती हैं।
मॉडर्न फीचर्स के साथ
Maruti Baleno के इंटीरियर मैं काफी सारे मॉडर्न फीचर्स मिल जाते हैं जिसमे 9-इंच का Touchscreen infotainment system, wireless charger, cruise control फीचर के साथ Apple और Android CarPlay जैसी कनेक्टिविटी सुविधाए भी मिलती हैं। इसके
भारत में कीमतें
बलेनो में सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। भारत में Maruti Baleno की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल के लिए 9.88 लाख रुपये तक रखी गयी है।
यह भी पढ़े –
ज्यादा माइलेज के साथ लांच हो रही Fortuner Hybrid, डिटेल्स आयी सामने
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध
Royal Enfield का गेम बजाने आयी Rajdoot, देखें डिटेल्स
5 सेकंड में 100km की रफ़्तार से गर्दा उड़ाने आई, KTM 390 Duke कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत
नयी Swift ने बिगाड़ दिया TATA का मार्केट, मिल गयी 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग