बीवी की खित पिट करो बंद, घर ले आओ Alto K10 सिर्फ 10 हजार की आसान EMI पर, देखिये डिटेल्स

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti Alto K10

Maruti Alto K10: अगर आप भी अपने फॅमिली और बच्चो के लिए एक एक कार चाहते हैं जो की आपके काम और सभी के सैर सपाटे के लिए काम आएं तो आपके लिए Maruti Alto K10 एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकती हैं। फिलहाल अगर आप एक बार में पूरी पेमेंट नहीं कर पा रहे है या नहीं चाहते हैं तो हम आपके लिए इसमें बेहतरीन EMI प्लान भी लेकर आये हैं।

सिर्फ 10 हजार की आसान EMI

देखिये, Maruti Alto K10 कार की ऑन रोड कीमत इंदौर में 4.60 लाख रूपए के आस पास रहती हैं, अगर आप 48 महीनो के लिए कार को फाइनेंस करते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले 60,000 रूपए का डाउन पेमेंट करना होगा इसके बाद आपको बैंक से 4 लाख रूपए का लोन 9.8% (दर बैंक अनुसार अलग भी हो सकती हैं) दर से मिल जायेगा। इसके बाद आपको लगभग 10,000 रूपए की EMI मासिक तौर पर चुकानी पड़ेगी। ऐसे आप आसान किस्तों में कार को घर ले आएगी।

पेट्रोल और CNG में उपलब्ध

Maruti Alto K10 में आपको मिल जाता हैं 1-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, यह इंजन कार को 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क बनाकर देता है। वही कार में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन दिया जाता है। वही CNG वेरिएंट में यही इंजन 57 PS पावर और 82 Nm टॉर्क के साथ उपलब्ध है, इसमें सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ही उपलब्ध है। CNG वैरिएंट में आपको आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलती है।

35 km तक का माइलेज

Maruti Alto K10
Maruti Alto K10

वही कार माइलेज के मामले में भी बहुत किफायती हैं, इसमें आपको पेट्रोल वेरिएंट में 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और CNG वेरिएंट में 35km/kg तक का माइलेज भी मिल जाता हैं।

इंटीरियर के शानदार फीचर्स

Maruti Alto K10 में मिलने वाली कुछ सुविधाओं की बात की जाये तो इंटीरियर में एक 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं जो की एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्टेड हैं। कार में कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसी सुविधाएँ दी गयी हैं। सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्सिंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

यह भी पढ़े –

धांसू लुक्स के साथ Honda Activa 125, देखकर दिल खुश हो जाएगा

Honda NX500 के लॉन्च से TVS Apache को कड़ी टक्कर, मार्केट में मची हलचल

मार्केट में धूम मचा रही N150 Pulsar, जानिए इसके धांसू फीचर्स

चकित कर देने वाली रफ्तार! नई Yamaha MT-15 देखकर रह जाएंगे दंग

Honda Hornet 2.0 की कीमत से TVS को लगा झटका, जानकर हो जाएंगे हैरान

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment