Mahindra Thar: मिर्जापुर-3 के गोलू गुप्ता की तरह यदि आपका भी फेवरेट SUV, Mahindra Thar है लेकिन आप इसे महंगे होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आज के इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएँगे कि आप कम कीमत में Mahindra Thar को अपना कैसे बना सकेंगे, आइये जानते है विस्तार से…
Mahindra Thar Features
महिंद्रा थार SUV में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल, 4×2 और 4×4 के इंजन वेरिएंट मिल सकते हैं. साथ ही कार में ट्वीक्ड ग्रिल भी लगी हो सकती है. DRL के साथ में LED हेडलैम्प्स भी नई थार के फीचर्स में शामिल हो सकते हैं.
Mahindra Thar Engine & Mileage
Mahindra Thar के डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है। यह ऑटोमेटिक & मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर थार का माइलेज 15.2 किमी/लीटर है। थार 4 सीटर है और लम्बाई 3985 (मिलीमीटर), चौड़ाई 1820 (मिलीमीटर) और व्हीलबेस 2450 (मिलीमीटर) है।
Mahindra Thar Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Mahindra Thar की कीमत On-Road कीमत Rs.13,53,295 लाख है। मगर इसे 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद 11,53,295 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.8% इंटरेस्ट रेट के साथ 48 महीना तक Rs29,140 की ईएमआई भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
125cc इंजन और धांसू माइलेज के साथ सड़कों पर गर्दा मचाएगी Bajaj CNG Bike, जानिए कीमत
जेब में पड़े हैं 33,000 रुपये तो आज ही खरीदें Honda CB Shine बाइक
बाइक खरीदने का है प्लान तो Ducati Monster पर 2 लाख की छूट मिल रही है, जल्द उठाइये ऑफर का लाभ
बचा सकते हो तो बचा लो, अभी Brezza पर मिल जाएगा इतने हजार का डिस्काउंट, देखिये डिटेल्स
3,08,000 रुपये डाउन पेमेंट करे घर लाएं BYD Seagull इलेक्ट्रिक कार, जानें EMI प्लान