Mahindra Thar Armada: दिग्गज कार निर्माता Mahindra ने अपनी नयी 5 डोर ऑफ रोडिंग SUV Mahindra Thar Armada का प्रोडक्शन अब शुरू कर दिया हैं जो की बहुत ही जल्द मार्केट में एंट्री लेने वाली हैं। कंपनी ने 6000 यूनिट हर महीने का टारगेट रखा हैं। आइयें इस SUV में मिलने वाली फीचर्स और इंजन की डीटेल्स आपको देते हैं।
3 इंजन ऑप्शन
Mahindra Thar Armada में आपको मिलने वाला हैं एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन यह दमदार इंजन 203bhp की पावर बनाने वाला हैं। वही SUV दूसरा ऑप्शन आपको 2.2-लीटर डीजल इंजन का मिलेगा जो की 175bhp की पावर जनरेट करने वाला हैं। SUV में तीसरा इंजन ऑप्शन भी रहने वाला हैं जो की 1.5-लीटर डीजल इंजन का रहेगा।
इंटीरियर फीचर्स
Mahindra Thar Armada के इंटीरियर में हमे एक 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता हैं जो की कई फीचर्स से लेस रहेगा। बाकी SUV में आपको वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स की सुविधा मिलेगी। SUV में आपको मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले है।
इतनी हैं कीमत
Mahindra Thar Armada को देश में 15 अगस्त 2024 को पेश करने वाली हैं, लेकिन डीलरशिप पर इसकी 25,000 रुपए से 50,000 रुपए की टोकन राशि लेकर बुकिंग की जा रहीे हैं। कीमतों की बात करे तो यह 15 लाख रूपए से रहने की उम्मीद हैं।
यह भी पढ़े –
सिर्फ 3.25 लाख रुपयों में घर ले आओ Maruti की फैमिली कार, लेकिन पहले जान लो ये जरुरी बात
एक्टिवा को धो डाला Yamaha Fascino 125 स्कूटर,मात्र 10000 हजार जमा करके ले आए घर
Innova की काका है Maruti XL7 कार, 360-डिग्री कैमरा के साथ-साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स
तीन ऑटो कार की कीमत के बराबर में आता है यह बाइक, फीचर्स के मामले में है सबसे सुपर
यामाहा की लंका में आग लगाने आई Bajaj Dominar 400 बाइक, जानें फीचर्स