Mahindra Thar 5 Door: दोस्तों देश में भौकाली गाड़िया बनाने के मशहूर Mahindra ने फिर एक बार ग्राहकों का दिल जीत लिए हैं और अपने मशहूर ऑफ रोड SUV Mahindra Thar के 5 डोर को बहुत ही जल्द देश के बाजार में लांच करने वाली हैं। इस नयी दमदार धाकड़ SUV को लेकर कुछ डिटेल्स सामने आ रही हैं जो हमने नीचे दी हैं।
खतरनाक इंजन पावर वाली Mahindra Thar 5 Door
नयी धाकड़ SUV Mahindra Thar 5 Door में आपको काफी दमदार भौकाली इंजन देखने को मिलने वाला हैं क्युकी इस SUV को नदियों, पहाड़ो और हर तरह के रास्तो पर भरी वजन के साथ चलने के लिए ही बनाया गया हैं। इसमें आपको 2-लीटर mStallion टर्बो गैसोलीन इंजन मिलने वाला हैं यह अपने आप में ही एक पावर हाउस हैं क्युकी ये 150 HP की धकाधक पावर और 320 Nm की जानदार टॉर्क प्रोडूस करने वाला है।
फीचर्स से लबालब SUV
Mahindra की नयी 5-डोर दमदार धांसू SUV में आपको काफी सारे एडवांस फीचर्स मिलने वाले है जो की आपके हर तरह से सफर पर साथ देने वाले हैं। कार में आपको ड्यूल टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला हैं जो की मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगा। साथ ही इसमें आपको आटोमेटिक एयर कंडीशनिंग वेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कम्फर्ट फीचर मिलेंगे। स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए वायरलेस चार्ज भी मिलेगा। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको एयरबैग, ABS और EBD जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जायेगे।
कीमतें
Mahindra Thar 5 Door की इस पॉवरफुल और मजबूत SUV की भारतीय बाजार में कीमतों को लेकर अभी उतनी खास जानकारी नहीं मिल पायी हैं लेकिन अनुमानित कीमत 15 लाख रूपए के आस पास मानी जा रही हैं। इसका मुकाबला Maruti Suzuki Jimny और 5-door Force Gurkha जैसी ऑफ रोड SUV से रहने वाला हैं। भारतीय बाजार में इसे आने वाले महीनो में लांच किया जाएगा।
यह भी पढ़े –
आम आदमी के घर खुशियां लेकर आ रही नयी Fronx SUV, लक्ज़री फीचर्स
Maruti की ये छोटी कार बढ़ा रही हैं TATA की टेंशन, सिर्फ इतनी कीमत से
Hyundai Verna को देख क्रेटा के उड़े तोते, इतना धांसू लुक और बेहतरीन फीचर
Hero Honda की यह धाकड़ बाइक देती है 60 Km का माइलेज, जाने इसकी कीमत
TVS Jupiter ने किया बड़ा धमका, ले जाए मात्र 59 हजार में घर, जाने डील