Mahindra Scorpio N Z6: महिंद्रा मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी दमदार गाड़ियों के लिए जानी जाती है। जो लुक, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेहतरीन होती हैं। वही आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं Mahindra Scorpio N Z6 की, जो अपने लुक में फिट और फीचर्स में हीट है, अगर आप भी स्कॉर्पियो खरीदना चाहते हैं। तो आपको इस वेरिएंट पर एक नजर जरूर डालनी चाहिए। तो आइये जानते हैं Mahindra Scorpio N Z6 के बारे में
Mahindra Scorpio N Z6 Features
Mahindra Scorpio N Z6 वैरिएंट में डुअल एयरबैग (टॉप स्पेक वेरिएंट में 6 एयरबैग मिलते हैं), हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, ABS, EBD और ESC के साथ ज़िप, जैप और ज़ूम के तीन ड्राइव मोड के साथ सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।
Mahindra Scorpio N Z6 Engine and Mileage
महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को 2184 सीसी के डीजल इंजन और 1997 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है और इन दोनों ही मॉडल और सारे वेरिएंट्स की माइलेज 14 kmpl तक की है। यानी आप चाहे स्कॉर्पियो-एन के पेट्रोल मॉडल खरीदें या डीजल मॉडल, इनकी माइलेज एक लीटर में 14 किलोमीटर तक की है।
Mahindra Scorpio N Z6 Price
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन z6 डीज़ल एटी 2डब्ल्यूडी 7 सीटर, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन लाइनअप में डीज़ल वेरीएंट है और इसकी क़ीमत Rs. 18.55 लाख है।
ये भी पढ़े-
कॉलेज में आपका रुतबा बढ़ाने के लिए बेस्ट हैं Royal Enfield की ये क्रूजर बाइक, नए फीचर्स से हैं लबालब
Thar Armada का होने जा रहा हैं आगमन, इतने हाई पावर और फीचर्स से रहेगी लेस
कोई नहीं है Triumph Tiger 800 XR के टक्कर मे..धूम मचाया ये बाइक,महज 73 हजार देकर ले आये घर
मात्र 85,000 रुपये शो-रूम में जमा करके अपना बनाये TVS NTORQ 125 स्कूटर