Global Pickup: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा विश्व बाजार में अपनी पकड़ बनाये रखने के लिए स्कॉर्पियो के पिक-अप वर्जन Global Pickup को पेश किया है, जो प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, 5G कनेक्टिविटी, एक सिंगल-पेन सनरूफ और सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग जैसे अनेको फीचर्स से लैस है, तो चलिए जानते है Mahindra Global Pickup के बारे में विस्तार से
Mahindra Global Pickup Features
Mahindra Global Pickup में कंपनी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी. इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS), सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग, 5जी बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स और सनरूफ, प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, और सेमी-ऑटोमैटिक पार्किंग जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
Mahindra Global Pickup Power and Performance
Mahindra Global Pickup ऑल-एल्युमीनियम mHawk डीजल इंजन से लैस होगा, जो या तो 6-स्पीड मैनुअल या आइसिन से लिया गया 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा होगा. अभी ये कॉन्सेप्ट मॉडल है तो इसमें लगातार बदलाव होने की उम्मीद है. महिंद्रा ग्लोबल पिक अप फोर व्हील ड्राइव (4WD) और शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई कैपिसिटी के साथ आएगा. इसमें चार ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें नॉर्मल, ग्रास-ग्रेवल-स्नो, मड और सैंड शामिल हैं
Mahindra Global Pickup Launch date
वही अगर Mahindra Global Pickup के लॉन्च डेट की बात की जाये तो रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत के मुख्य बाजारों को देखते हुए, प्रोडक्शन वर्जन को डीजल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है. वहीं कुछ एशियाई देशों के लिए इसे पिकअप को कंपनी पेट्रोल इंजन के साथ भी बाजार में उतार सकती है।
यह भी पढ़े-
युवाओ के दिलो पर राज करेगी Honda ADV 160 बाइक, इस दिन होगी लॉन्च, जानें डिटेल…
इस दिन लॉन्च होगी Renault Kiger की नई एडिशन, जाने क्या होगा बदलाव
मिर्जापुर-3 के गोलू गुप्ता की फेवरेट है Mahindra Thar, मात्र 2 लाख रुपये डाउन पेमेंट करके अपना बनाये
Alto छोड़ इस कार के पीछे पड़े ग्राहक, 4 लाख के बजट में मिल रहे बढ़िया फीचर्स और सेफ्टी
डेको मारने के लिए बेस्ट रहेगी Yamaha की ये कंटाप बाइक, सिर्फ 6 हजार से लाये घर