Mahindra Bolero Electric: महिंद्रा अब जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बोलेरो पेश करने वाली है जो 400 किलोमीटर का धाकड़ रेंज प्रदान करेगी, Mahindra Bolero Electric एक आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसे भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा द्वारा विकसित किया जा रहा है. जिसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और सनरूफ जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।
Mahindra Bolero Electric Features
वही अगर Mahindra Bolero Electric के फीचर्स की बात की जाये तो बोलेरो इलेक्ट्रिक में कई आधुनिक सुविधाएँ होंगी, जिनमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ शामिल हैं।
Mahindra Bolero Electric Performance
Mahindra Bolero Electric में आपको 120 से 140 kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल सकती है। इस कार में आपको पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिलने वाली है । यह मोटर इस कार में 107 bhp से लेके 281 bhp के बीच की पावर पैदा कर के देगी। इसके अलावा इस कार में आपको 135 Nm से लेके 535 Nm तक का पीक टार्क भी देखने को मिल जायेगा। इस कार में आपको 60 और 80 Kwh के दो बैटरी के ऑप्शन देखने को मिलने वाले है। इस कार में आपको 325 Km से लेके 450 Km तक की रेंज भी देखने को मिलने वाली है। बोलेरो इलेक्ट्रिक में फास्ट चार्जिंग क्षमता होगी, जिससे इसे 60 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकेगा.
Mahindra Bolero Electric Price
mahindra ने अभी तक इस नई Electric Bolero के प्राइस के बारे में नहीं बताया है और ना ही इस इलेक्ट्रिक बोलेरो के लॉन्चिंग डेट खुलासा किया है लेकिन कुछ सूत्रों की माने तो यह अंजादा लगाया जा रहा है कि ये एसयूवी भारत के अंदर बहुत ही ज्यादा किफायती और कॉम्पिटिटिव कीमत पर लांच की जाएगी। और साल 2030 के अंदर-अनादर लॉन्च कर दी जाएगी।
यह भी पढ़े>
210 KM रेंज के साथ स्पोर्टी लुक में पेश हुई Kabira Mobility Km3000 इलेक्ट्रिक बाइक
Toyota की कार के सामने नहीं चलेगी Grand Vitara की चू चपट, सेफ्टी और फीचर्स से लूट लेती हैं दिल
बहुत हुई Activa की दादागिरी, Hero ले आया हैं 125cc का ये भौकाली स्कूटर, इतनी रखी गयी हैं कीमत
TATA और Mahindra से अकेले टक्कर ले रही हैं MG Hector, भरी भरकम अंदाज सभी को आ रहा पसंद
123KM की शानदार रेंज प्रदान करेगी Chetak EV 2901 स्कूटर, कीमत मात्र इतनी