Mahindra bolero 9 Seater : महिंद्रा की तरफ से भारतीय बाजार में महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर को लांच कर दिया गया है. यह गाड़ी भारत में बहुत समय से अपना दबदबा बनती है क्योंकि यह एक मजबूत और टिकाऊ गाड़ी है, जिसे भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जाता है, और अब न्यूज़ में ऐसा आ रहा है कि 9 सीटर महिंद्र बोलोरो को भारतीय बाजार में पेश कर दिया गया है. आगे इसके बारे में और सभी जानकारी दी गई है.
Mahindra bolero 9 Seater Feature
अगर इस महिंद्रा बोलेरो के फीचर की बात करें तो अभी के समय में ज्यादा जानकारी कंपनी द्वारा नहीं दी गई है लेकिन कुछ रिपोर्टर अनुसार इसमें बहुत से फीचर दिए गए हैं जैसे की एक बेहतरीन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक AC कंट्रोल, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, 8 एयरबैग, हवादार सीट जैसे फीचर इसमें दिए जाने की उम्मीद है, का साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील मिलने वाले हैं.
Mahindra bolero 9 Seater Engine
महिंद्रा बोलेरो 9 सीटर के इंजन की बात करें तो इसमें महिंद्रा ने एक बहुत ज्यादा पावरफुल इंजन दिया है, जैसे कि वह अपनी हर गाड़ी में देती है, महिंद्रा ने इस गाड़ी को पावरफुल बनने के लिए इसमें mHawk D75 का 1.5 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है और वह भी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गैर के साथ में और इस इंजन की मैक्स पावर लगभग 210Nm के साथ में 76 Ps की मैक्स पावर यह जनरेट करके देता है.
Mahindra bolero 9 Seater Mileage
महिंद्रा बोलेरो के माइलेज की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा इस गाड़ी में आपको 60 लीटर तक का फ्यूल स्टोरेज मिलने की उम्मीद है, और इसी के साथ यह महिंद्रा बोलेरो आपको 16 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे देगी. जोकि देखा जाए तो एक बहुत बेहतरीन माइलेज है.
Mahindra bolero 9 Seater Price
महिंद्रा बोलेरो के 9 सीटर के कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है, लेकिन न्यूज़ संपदाता के अनुसार इस बोलेरो को ₹900000 से लेकर 15 लाख रुपए के बीच में इसकी कीमत होने वाली है.
यह भी पढ़े :
Mahindra XUV 3XO की माइलेज डिटेल्स ने सबको कर दिया हक्का बक्का, मिलेगा इतना किफायती माइलेज
KTM की उठा पटक करने के लिए ही बनी हैं Yamaha की ये डैशिंग लुक वाली बाइक, नए फीचर्स के साथ
Bajaj की ये नयी बाइक लगाएगी KTM के शोरूम में सेंध, नए फीचर्स आये सामने
Fortuner और Creta का समय अब खत्म, लांच होते ही ग्राहकों को लुभा गयी Mahindra XUV 3XO