Land Rover Defender : लैंड रोवर डिफेंडर को इतने आकर्षण लुक के साथ पेश किया गया है कि जिसे देखते ही सभी लोग फ़िदा हो जाते हैं इस एसयूवी में इतने सारे एडवांस फीचर्स मिलते है जिसे जानकर आप दांग रह जायेंगे आपको बता दें कि इसकी क़ीमत Rs. 93.55 लाख -2.30 करोड़ रुपये तक है। यह एसयूवी 30 वेरीएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 1997 to 4999 cc इंजन विकल्पों और 1 गियरबॉक्स का विकल्प उपलब्ध है, आइये जानते है इसके बारे में
Land Rover Defender फीचर्स
Land Rover Defender में फीचर्स के तौर पर 11.4-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि लेटेस्ट पीवी-प्रो सॉफ्टवेयर से लैस है. इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, 14-वे इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंट सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम और 20 इंच का अलॉय व्हील मिलता है।
Land Rover Defender इंजन
रेगुलर डिफेंडर मॉडल्स में मिलने वाले D300 डीजल इंजन की जगह, सेडोνα एडिशन में ज्यादा पावरफुल D350 इंजन दिया गया है. यह नया इंजन 345 बीएचपी की अधिकतम पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह पुराने इंजन के मुकाबले 49 बीएचपी और 50 Nm ज्यादा पावर और टॉर्क देता है, जिससे डिफेंडर की ऑफ-रोडिंग क्षमता और परफॉर्मेंस और भी बेहतर हो जाती है. फिलहाल, कंपनी ने नए इंजन के माइलेज के बारे में जानकारी नहीं दी है।
Land Rover Defender कीमत
Land Rover Defender की क़ीमत Rs. 93.55 लाख – 2.30 करोड़ रुपये तक जाती है। यह 30 वेरीएंट्स में उपलब्ध है।
यह भी पढ़े-
मात्र 15,881 रुपये के EMI प्लान के साथ आज ही घर लाये Maruti Swift कार, जानें पूरी गणित
मिसाईल की रफ्तार से चलता BMW R 1300 GS बाइक,मिलता हैं 1300cc का इंजन
अरे लूट लो भईया ! मात्र 2,20,000 रुपये में Mahindra Thar लेने का शानदार मौका, जानें कैसे?
सिंगल चार्ज में 80 KM का शानदार रेंज प्रदान करेगी Zelio X Men इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें पूरी डिटेल
Skoda को पसंद करने वालो के लिए बेस्ट हैं ये वाली कार, 20km माइलेज और इतनी हैं कीमत