KTM 790 Adventure: भारत में KTM एक नई बाइक लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है जिसका नाम KTM 790 Adventure है जिसमे 799cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है आपको बता दें कि KTM 790 Adventure को कंपनी ने कुछ इलेक्ट्रिक अपडेट्स के साथ मार्केट में पेश किया है, जिसमें नया डेमो मोड शामिल है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तार से
KTM 790 Adventure फीचर्स
इस बाइक में मुख्य रूप से ‘डेमो’ मोड शामिल है, जो ग्राहकों को संपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज का निःशुल्क परीक्षण प्राप्त करने और परीक्षण अवधि के अंत में यह चुनने की अनुमति देता है कि वे क्या चाहते हैं। अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स में कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइड मोड और बहुत कुछ शामिल हैं। अन्य फीचर्स में टीएफटी डैश, डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक, एलईडी लाइटिंग और स्पोक व्हील शामिल हैं।
KTM 790 Adventure इंजन और माइलेज
KTM 790 Adventure में 799cc का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन 93 बीएचपी की पावर और 87 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑप्शनल बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है, वही अगर KTM 790 Adventure बाइक के माइलेज की बात की जाये तो यह बाइक 22.2 kmpl. का माइलेज देने में सक्षम है।
KTM 790 Adventure कीमत
KTM 790 Adventure को 28 जून 2024 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, वही अगर इसके कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अभी तक KTM 790 Adventure बाइक के कीमत का खुलासा नहीं किया है।
यह भी पढ़े-
MS Dhoni सिग्नेचर के साथ लांच हुई Citroen C3 Aircross, लिमिटेड एडिशन हैं जल्दी खरीद लो धोनी फैन
Force Gurkha लगवा सकती हैं Thar के शोरूम पर ताला, डिलीवरी शुरू होते ही खिले ग्राहकों के चेहरे
बाइक छोड़ TVS Jupiter पर दिल गवां बैठे हैं नौजवान लड़के, फीचर्स तो इतने मस्त की खरीद ही डालो
Ertiga की मनमानी अब बंद, Renault triber 7 सीटर को बंपर डिस्काउंट पर लाएं घर
फॉर्च्यूनर की खटिया खड़ी करने जल्द आ रही है Ford Endeavour कार, मिलेंगे जबरजस्त फीचर्स