KTM 390 Adventure : KTM bike इंडिया में युवा लोगों के बिच बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है इसका मुख्य कारण यह है कि इसमें बेहतरीन लुक और बढ़िया फीचर्स का होना है इसमें मिलने वाले फीचर्स बहुत ही कम बाइक में होता है तो चलिए इस ब्लॉक पोस्ट में KTM 390 Adventure Bike के बारे में जानते है।
KTM 390 Adventure Features
KTM ने फीचर्स के मामले में इस बाइक में बहुत कुछ दिया है जो डेली दिनचर्या में यूज हो सकते हैं बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, स्पोक व्हील्स, एडजस्टेबल सस्पेंशन, पावर , परफॉर्मेंस, कॉर्नरिंग ABS और ऑफ-रोड ABS से लैस डुअल, ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट्स आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है अगर आप रेसिंग करने का शौक रखते हैं तो इसमें तीन रेसिंग मोड़ भी दिया गया है जो आपके रेसिंग मोड़ को बहुत ज्यादा आसानी बनाता है ।
KTM 390 Adventure Engine
KTM 390 Adventure बाइक में 373 cc का लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आता है बाइक का यह इंजन डुअल ओवरहेड कैमशाफ्ट एक बैलेंसर शाफ्ट, एक PASC स्लिपर क्लच और फ्यूल इंजेक्शन के साथ आता है। यह इंजन 9,000 rpm पर 43.5 ps की अधिकतम पावर और 7,500 rpm पर 37 nm का पीक टॉर्क देता है साथ ही इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है कंपनी में दावा किया है कि आने वाली KTM के सभी बाइक में इंजन बदला जाएगा।
KTM 390 Adventure Price
जब भी हम अपने किसी रेसिंग बाइक की तालाश करते है तो हमें उसके लिए ज्यादा बजट वाली बाइक की तरफ सोचना चाहिए ताकि हमें बेहतरीन रेसिंग फीचर्स मिल सके KTM ने इस बाइक की शुरुआती कीमत है इंडिया में 3 लाख रुपए से रखा है अगर आप टॉप मॉडल लेने के लिए सोच रहे है तो उसके लिए आपको 4 लाख रुपए खर्च करने पड़ सकते है।
यह भी पढ़े :
KTM ने दिया ग्राहकों को सरप्राइज, पेश किया Duke 200 का नया अट्रैक्टिव रंग
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
Tata Nano करेगी मार्केट में बवाल, इतना धांसू लुक और प्रीमियम फीचर के साथ
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट