Komaki SE Eco: आजकल पेट्रोल डीजल वाली गाड़ियों से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज है और आजकल के लोग भी पेट्रोल डीजल से छुटकारा पाना चाहते हैं इसलिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करते हैं इसी बीच आज हम आपके लिए कोमकी की एक ऐसी इलेक्ट्रिक स्कूटी Komaki SE Eco लेकर आए हैं जो सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर का रेंज प्रदान करने में सक्षम है आईए जानते हैं इसके बारे में
Komaki SE Eco फीचर्स
Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर में एलईडी फ्रंट विंकर्स, 3000 वॉट हब मोटर, 50 एएमपी कंट्रोलर, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स असिस्ट जैसी खूबियां शामिल हैं। कोमाकी एसई में टीएफटी स्क्रीन लगा है, जो ऑन-बोर्ड नैविगेशन, साउंड सिस्टम, कॉलिंग विकल्प और रेडी-टू-राइड सुविधाएं हैं।
Komaki SE Eco बैटरी और रेंज
Komaki SE Eco इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.1 kWh लिथियम-आयन बैटरी और 3 किलोवाट क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर हब है। जो इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 90 किमी तक की रेंज देता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम स्पीड 60 किमी/घंटा है। आपको बता दें कि इसे फुल चार्ज होने में करीब 4-5 घंटे का समय लगता है।
Komaki SE Eco कीमत
Komaki SE Eco की एक्स-शोरूम कीमत 96,968 रुपये है और इसकी टॉप स्पीड 55 kmph है। वहीं, कोमाकी एसई स्पोर्ट की स्पीड लिमिट 75 kmph और एक्स शोरूम प्राइस 1,29,938 रुपये है। और कोमाकी एसई परफॉर्मेंस मॉडल की स्पीड लिमिट 75 kmph और एक्स-शोरूम प्राइस 1,38,427 रुपये है।
यह भी पढ़े-
Suzuki ने लांच की नयी Fronx SUV, कम कीमत में मिल रहा 29 km का माइलेज और दमदार फीचर्स
7 सीटर में Ertiga का एक ही तोड़ हैं Toyota Hycross, एक महीने में बिकी हजारो यूनिट, देखें डिटेल्स
ये वाली Pulsar कर देगी Raider का इंजन ठंडा, धाकड़ पावर और बेमिसाल अंदाज से जीतेगी नौजवानो का दिल
अरे लूट लो भईया ! मात्र 2,20,000 रुपये में Mahindra Thar लेने का शानदार मौका, जानें कैसे?