Komaki MX3 Electric: भारतीय बाजार में हर गुजरते दिन के साथ कई नई Electric मोटरसाइकिल और स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। ग्राहकों की रुचि भी Electric मोटरसाइकिल में बढ़ती देख कंपनियां पूरी तरह से Electric वाहन बनाने पर फोकस कर रही हैं। Komaki ने भारत में एक ऐसी शानदार Electric मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसका नाम है- Komaki MX3 Electric बाइक।
इस Electric मोटरसाइकिल में आपको काफी लंबी रेंज जरूर मिलती है। साथ ही इसका लुक काफी डैशिंग है, जो लोगों को दीवाना बना रहा है. इस मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन और ब्रांडेड Features भी देखने को मिल सकते हैं। तो आइये जानते हैं इस धांसू Electric मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से –
Komaki MX3 Electric टॉप क्लास फीचर्स
अगर आप बेहतरीन Features से लैस Electric मोटरसाइकिल की तलाश में हैं तो Komaki MX3 Electric मोटरसाइकिल आपके लिए ही बनी है, क्योंकि इसमें आपको कई बेहतरीन और आधुनिक Features मिलते हैं। आपको बता दें कि इस Electric मोटरसाइकिल में आपको सेल्फ-डायग्नोसिस और रिपेयर स्विच, रीजेनरेटिव डुअल-डिस्क ब्रेकिंग, पार्किंग और रिवर्स असिस्ट, इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर और फुल कलर एलईडी डैश जैसे आधुनिक Features देखने को मिलते हैं।
Komaki MX3 Electric दमदार बैटरी के साथ अछि रेंज
Komaki MX3 Electric मोटरसाइकिल में कंपनी ने 62V, 35Ah क्षमता का लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है और इसके साथ BLDC हब Electric मोटर भी जोड़ा गया है। ऐसे में यह Electric मोटरसाइकिल सिंगल चार्ज में 100किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
आपको बता दें कि इस मोटरसाइकिल के साथ आपको पोर्टेबल चार्जर भी मिलता है और कंपनी का दावा है कि इस मोटरसाइकिल को फुल चार्ज करने में करीब 5 घंटे का वक्त लगता है।
Komaki MX3 Electric मिलेगी इतनी कीमत में
मूल्य की बात करें तो कंपनी ने Komaki MX3 Electric मोटरसाइकिल की शुरुआती मूल्य महज 1.02 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। ऐसे में यह मोटरसाइकिल किफायती मूल्य में कई लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकती है।
यह भी पढ़े>
इतनी सस्ती कीमत पर मिलेगा मारुती की ये दमदार फीचर्स वाली कार देखे कीमत
200 KM की दमदार रेंज के साथ पेश है, Moto की इलेक्ट्रिक बाइक सबका पसंदीदा मात्र इतनी कीमत
Electric स्कूटर की दुनिया में राज करता है, OLA S1 190 km की रेंज के साथ गजब का फीचर्स
इलेक्ट्रिक मार्केट में Skoda लांच करेगी अपनी पहली Electric कार 500KM रेंज के साथ कीमत भी सस्ती
गरीब किसान भाइयो के लिए पेश है, Maruti Alto K10 झाकाश फीचर्स के साथ इतनी सस्ती
दमदार लुक के साथ पेश है, Hero Karizma XMR पावरफुल इंजन के साथ कमाल का फीचर्स देखे कीमत