Kia Sonet: दोस्तों Kia मोटर देश में एक से बढ़कर एक बढ़िया SUV की पेशकाश कर रहा हैं, पिछले साल इनकी Seltos SUV ग्राहकों को खूब पसंद आयी थी। लेकिन हाल ही में खबर आयी हैं की Kia की कॉम्पैक्ट SUV Kia Sonet की सेल में काफी बढ़ोतरी हुई हैं और अब ग्राहकों का ध्यान इसकी तरफ आया हैं।
Kia Sonet और Kia Seltos ने मचाया शोर
Kia Sonet और Kia Seltos को लांच हुए 44 महीनो का समय हो चुका हैं और अबतक इन दोनों SUV की कुल 4 लाख यूनिट की बिक्री दुनियाभर में हुई हैं जो की एक अच्छा अकड़ा बताया जा रहा हैं। Kia Sonet एक कॉम्पैक्ट SUV हैं जो की अपने बढ़िया फीचर्स, लुक और किफायती माइलेज के लिए लोगो को पसंद आ रही हैं।
सनरूफ वाला वेरिएंट आ रहा पसंद
Kia Sonet को भारतीय बाजार में 44 महीनो पहले 2020 में लांच किया गया था, टोटल यूनिट में से 63% बिक्री सनरूफ वाले वेरिएंट की देखि गयी हैं। इसमें आपको 1.5 लीटर डीजल वेरिएंट और 63% ने पेट्रोल इंजन वेरिएंट को परचेज किया है।
3 वेरिएंट में उपलब्ध Kia Sonet
Kia Sonet मार्केट में 3 इंजन वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिसमे पहला मॉडल 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन वाला है, जो की 120PS पावर के साथ 172Nm का टॉर्क बनाता है। वही दूसरा मॉडल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन वाला हैं जो की 83Ps की पावर के साथ 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है, और लास्ट में तीसरा वेरिएंट 1.5-लीटर डीजल इंजन वाला है जो की 116Ps पावर के साथ 250Nm का टॉर्क पैदा करता है।
22.3 km का तगड़ा माइलेज
इंजन के साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए कई ट्रांसमिशन ऑप्शन भी ऑफर किये जाते है। भारतीय बाजार में Kia Sonet के डीजल वेरिएंट में आपको किफायती 22.3 km/l का माईलेज मिल जाता हैं। यह एक प्रमुख कारण हैं जिसकी वजह से इसकी तरह लोगो का ध्यान आकर्षित हुआ हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Kia Sonet की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से 15.75 लाख रुपये के बीच रहती है। वही इसका मुकाबला हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनॉल्ट किगर, निसान मैग्नाइट, मारुति सुजुकी ब्रेज़ा जैसी कॉम्पैक्ट SUV के साथ रहती हैं।
यह भी पढ़े –
बच्चो की इच्छा होगी पूरी, सिर्फ 16 हजार में मिल जाएगी Activa, देखिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
BAJAJ PLATINA 110 हैं कम्फर्ट की रानी, सिर्फ 20 हजार में ले जाइये घर
KTM के तोते उड़ा रही Yamaha की ये नयी डैशिंग बाइक, 45 km माइलेज