TATA की सत्ता छीन सकती हैं Kia की नयी लाजवाब इलेक्ट्रिक SUV, 600 Km रेंज लेकिन कीमत हैं इतनी

Mayur Gawhade
3 Min Read
Kia EV3 Compact SUV

Kia EV3 Compact SUV: इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में अभी तो भारतीय बाजार में TATA का ही जलवा रहता हैं लेकिन जल्द ही इस सेगमेंट में Kia का एंट्री होने वाला हैं। फ़िलहाल खबर आ रही हैं की Kia EV3 Compact इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग अब शुरू हो चुकी हैं। बता दें की ये गाड़ी 600KM से भी ज्यादा की रेंज अपने साथ लेकर आने वाली हैं वो भी भौकाली लुक के साथ।

180km/h की टॉप स्पीड

बताया जा रहा हैं की Kia EV3 Compact SUV में आपको हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो की 201 bhp की पावर और 283 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह दमदार मोटर सिर्फ 7.5 सेकेंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। वही SUV की टॉप स्पीड 180 km/h की होने वाली है।

600km की रेंज

इस दमदार इलेक्ट्रिक SUV में मिलने वाली बैटरी पैक की बात करेंगे, तो इसमें आपको दो बैटरी पैक ऑप्शन एक 58.3kWh और दूसरा 81.4kWh का मिलने वाला हैं। पता चला हैं की 81.4kWh वाली पैक के साथ यह SUV 600Km की रेंज देने वाली हैं। वही DC फास्ट चार्जर से यह बैटरी महज 31 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाएगी।

इंटीरियर के जानदार फीचर्स

Kia EV3 Compact SUV
Kia EV3 Compact SUV

इंटीरियर की बात करेंगे तो यहाँ पर दिया गया हैं एक 12.3-इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रुमेंटेशन को जॉइंट सेटअप ​डिस्प्ले होगा। वही एक और 12-इंच हेड-अप डिस्प्ले भी होने वाला हैं, साथ ही हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम भी मिलेगा। सेफ्टी जे लिए भी इसमें एयरबैग्स, स्टेबिलिटी प्रोग्राम और लेवल 2 ADAS के तहत Forward Collision Avoidance, Lane-Keep Assist और Adaptive Cruise Control जैसी सुविधाएं मिलने वाली हैं।

इतनी हैं कीमत

फ़िलहाल Kia EV3 Compact SUV को कोरियाई बाजार में लांच किया जाना हैं जिसके लिए इसे वह बुकिंग शुरू कर दी हैं, 2025 तक यह भारतीय बाजार में भी अपनी मौजूदकी पेश करेगी। इसकी कीमत कोरियाई बाजार में EV3 earth वैरिएंट के लिए KRW 45.71 मिलियन (27.80 लाख रुपयए) वही GT line वैरिएंट के लिए KRW 46.66 मिलियन ( लगभग28.37 लाख रुपए) रहने वाली है।

यह भी पढ़े –

Maruti Baleno के सर चढ़ा बेस्ट कार का ताज, अट्रैक्टिव लुक और किफायती दाम हैं खासियत

Honda WR-V ने भारतीए बाजार में किया एंट्री, EMI से मार्केट में मचाया तहलका, जाने इसकी कीमत

Toyota की इस SUV का क्रेज नहीं हो रहा कम, लक्ज़री का इंटीरियर लेकिन इतनी हैं कीमत

मार्केट में छाया Harley-Davidson का जादू, बन गयी सबकी पसंदीदा बाइक

New Maruti Dzire का नया मॉडल ने किया मार्केट में एंट्री, इसकी कीमत पर आया सबका दिल

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment