Kia Ev 6: किआ मोटर देश और दुनिया में काफी अच्छा काम कर रही हैं, इनकी मिड साइज SUV से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल तक सभी को ग्राहकों का प्यार मिल रहा हैं। फिलाहल खबरे आ रही हैं की Kia Ev 6 को अब अपडेट किया गया हैं और यह बहुत जल्द ही लांच होने जा रही हैं। इसके लांच से पहले कुछ चौकाने वाली डिटेल्स सामने आयी हैं जो हम आपको देने जा रहे हैं।
रिडिजाइन की गयी Kia Ev 6
हाल ही में Kia ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV का टीजर जारी किया था जिसमे गाड़ी की बहुत डिटेल्स देखने को मिल रही हैं। फ्रंट प्रोफाइल में और रियर प्रोफाइल से भी कुछ डिटेल्स पता चली हैं। Kia Ev 6 की तुलना में इसके नए अपडेटेड वेरिएंट में कार की हेडलाइट और टेललाइट को रिडिजाइन किया गया हैं। वही अपकमिंग अपडेटेड Kia EV6 के फ्रंट ग्रिल में और बंपर डिजाइन को भी अपडेट किया गया हैं।
इंटीरियर में बदलाव
Kia Ev 6 इलेक्ट्रिक सत्व के इंटीरियर में काफी अपग्रेड्स देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें नया इन्फोटेनमेंट स्क्रीन मिलेगा और न्यू डिज़ाइन वाला स्टीयरिंग व्हील होगा। वही सेफ्टी फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिलेंगे।
500+ km की रेंज
वर्तमान Kia Ev 6 में आपको 528 km की ड्राइविंग रेंज मिलती हैं जो की इस नयी SUV में और भी बढ़ सकती हैं। वही इसमें आपको 77.4 kWh का बड़ा बैटरी पैक मिल जाता हैं जो की 50 kWh DC फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है। यह SUV 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80% चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़े –
Hero New Xtreme 160R माइलेज में धाकड़ फीचर्स भी है लल्लन टॉप और कीमत होगी ग्राहकों की बजट में..!
Ertiga पर भारी पड़ी नयी 9 सीटर Bolero, 10 लाख के बजट में नंबर 1 चॉइस