Keeway V302C: अगर आप अपने लिए एक नई बाइक खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक बेस्ट होगी तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्यूंकि आज हम आपको Keeway V302C बाइक के बारे में बताएँगे जो इन दिलो नौजवान युवाओ को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। Keeway V302C बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है जिससे आजकल के युवा इस बाइक की ओर आकर्षित हो रहे हैं, आइये जानते हैं Keeway V302C बाइक के बारे में
Keeway V302C Features
Keeway V302C बाइक में कई नए फीचर्स को शामिल किया गया है. कंपनी ने इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए है। जैसे- LED इल्यूमिनेशन, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल-चैनल ABS से लैस है। इसके साथ ही राउंड कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवल रीडआउट, टेम्परेचर जैसे कई फीचर्स इसमें शामिल है।
Keeway V302C Engine
Keeway V302C में अप-साइड डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर क्रमशः 120 मिमी और 42 मिमी यात्रा के साथ मिलते हैं. मोटरसाइकिल में फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, 16-इंच के फ्रंट और 15-इंच के रियर व्हील मिलते हैं. Keeway V302C में 15 लीटर का फ्यूल टैंक है और इसका वजन 167 किलोग्राम है।
Keeway V302C Mileage
कीवे V302C का एआरएआई माइलेज 36 kmpl है। एक्स्पर्ट द्वारा बताया गया V302C का माइलेज 36 kmpl है।
Keeway V302C Price
नई Keeway V302C की एक्स-शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये है. मोटरसाइकिल सिंगल कलर में अलग-अलग वेरिएंट में उपलब्ध है और ग्लॉसी रेड में तैयार टॉप-स्पेक V302C की एक्स-शोरूम कीमत 4.09 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े-
Thar Armada का होने जा रहा हैं आगमन, इतने हाई पावर और फीचर्स से रहेगी लेस
कोई नहीं है Triumph Tiger 800 XR के टक्कर मे..धूम मचाया ये बाइक,महज 73 हजार देकर ले आये घर
Brezza का बवाल काट रही Mahindra की ये धमाका SUV, दनादन फीचर्स और माइलेज से फुल