Keeway V302C: दोस्तों देश में क्रूजर बाइक को पसंद करने वाले हमेशा से हैं और इस सेगमेंट में कुछ गिने चुने खिलाडी ही खेलते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय में एक नयी ब्रांड ने आकर मार्केट का ताज अपने सर कर लिया हैं। इस बाइक का नाम Keeway V302C हैं जो की हल फ़िलहाल में लांच होकर भी Jawa, बुलट से दुश्मनी कर बैठी हैं।
धमाकेदार इंजन पावर
Keeway V302C एक पॉवरफुल क्रूजर बाइक हैं जिसमे आपको 298cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल जाएगा। इंजन 29.5bhp की शानदार पावर के साथ 26.5Nm का पीक टॉर्क बनाता हैं। इस दमदार बाइक में आपको मिल जाएगा 6-स्पीड गियरबॉक्स जो परफॉरमेंस को और तगड़ी बना देता हैं।
45 km का तगड़ा माइलेज
ख़ास बात हैं की इस बाइक चेन ड्राइव की जगह बेल्ट ड्राइव सिस्टम लगा हैं जिसकी वजह से इसका साउंड बहुत ही मधुर निकलता हैं। माइलेज के मामले में भी बाइक किसी को निराश नहीं करती हैं आराम से 40 से 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल देती हैं।
फीचर्स से भरपूर
Keeway V302C का इंजन और माइलेज तो टकाटक हैं ही लेकिन इसके फीचर्स भी लाजवाब है, डुअल-चैनल ABS सपोर्ट, और ब्राइट AHO LED Headlights आकर्षक हैं , ड्राइविंग मोड भी कई सारे हैं। इसके अलावा डिजिटल स्पीडो मीटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर दिए गए हैं। लंबे सफर पर USB चार्जिंग पोर्ट की सुविधा बहुत ही मददगार हैं। आदि जैसे बहुत से फीचर्स भी मिलेंगे।
कीमतें
भारतीय बाजार में Keeway V302C की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख से रहती हैं। बाइक का रॉयल लुक और टनाटन फीचर्स मार्किट में इसे पहले से मौजूद Jawa और Royal Enfield जैसी बाइक की सीधी टक्कर बना देते हैं।
यह भी पढ़े –
TVS के इस प्रीमियम बाइक को अपना बनाये मात्र 4,148 के आशन क़िस्त पर देखे डिटेल्स
Mahindra XUV 3XO पर आ गया हैं दिल तो अभी घर ले जाये 14 हजार की आसान किस्तों पर, देखें EMI प्लान
Tata Punch की यह इलेक्ट्रिक कार देती है 421Km का धांसू रेंज, जाने क्या है कीमत और फीचर
Hero की बढ़ेगी परेशानी जब Honda Activa देगी 70 km का माइलेज, जल्द हो रही लांच
WagonR ने जीता ग्राहकों का दिल, बनी बिक्री में नंबर 1 हैचबैक, देखें डिटेल्स