Keeway V302C: दोस्तों देश में कई क्रूजर बाइक अवेलेबल हैं जो की ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं, इस सेगमेंट में एक और बाइक ने लोगो के दिलो को आकर्षित किया हैं जिसका नाम Keeway V302C हैं। यह बाइक अपने भौकाली लुक और तगड़े पावर के कारण चर्चा में आ गयी हैं। बाइक दिखने में काफी मस्कुलर हैं और तगड़ी पर्फोर्मस ऑफर करती हैं।
ट्विन इंजन वाली पॉवरफुल Keeway V302C
Keeway V302C क्रूजर बाइक काफी ज्यादा पावर अपने अंदर समेटे हुए हैं क्युकी इसमें लगा हैं 298cc का दमदार V-ट्विन लिक्विड-कूल्ड इंजन जो की 8500rpm पर 29.9PS की पावर और 6500rpm पर 26.5Nm टॉर्क बनाता है। परफॉरमेंस को बनाये रखने के लिए इसे वी-ट्विन इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
आरामदायक सफर
Keeway V302C से कम्फर्ट को बनाकर रखते हैं इसमें लगे USD फोर्क और डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन का सेटअप यह एक प्रीमियम अंडरपिनिंग्स हैं। वही दूसरी ओर ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर में डुअल चैनल ABS के सेफ्टी नेट के साथ 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए है।
फीचर्स से भरपूर बाइक
Keeway V302C में दमदार इंजन और भौकाली लुक के साथ मिलते हैं तगड़े वाले फीचर्स जिसमे आपको LED लाइटिंग, राउंड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता हैं। इसमें आपको बाइक का स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, ओडोमीटर और गियर पोजिशन इंडिकेटर देखने को मिलता है।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में इस भौकाली बाइक की शुरुआती कीमत 3.89 लाख रुपये है। वही, यह भारत में 3 वेरिएंट और 3 रंगों में उपलब्ध है, इसके हाई एंड वेरिएंट की कीमत 4.09 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड उल्का 350 और Yezdi Roadster जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
इंजन | 298 सीसी |
पावर | 29.9 पीएस |
टॉर्क | 26.5 एनएम |
माइलेज | 37.03 किमी/लीटर |
ब्रेक | डबल डिस्क |
टायर का प्रकार | ट्यूबलेस |
यह भी पढ़े –
मात्र 6 लाख में आपकी होगी Maruti Brezza, देख लीजिये कैसे
Honda की इस सेडान को खूब पसंद कर रहे ग्राहक, कातिलाना लुक के दीवाने
BAJAJ PLATINA 110 हैं कम्फर्ट की रानी, सिर्फ 20 हजार में ले जाइये घर
KTM के तोते उड़ा रही Yamaha की ये नयी डैशिंग बाइक, 45 km माइलेज