Kabira KM500 E-Bike : भारतीय बाजार में नए एलेट्रिक बाइक चर्चा में आ रही है जिसका नाम Kabira KM500 E-Bike है. यह बाइक अपनी धाकड़ लुक और शानदार परफॉर्मेंस की वजह से बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है. हालांकि अभी तक यह है गाड़ी भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं हुई है लेकिन उससे पहले ही यह बहुत प्रसिद्ध हो चुकी है. और इसमें कबीर कंपनी द्वारा बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया है और इसको एक शानदार मोटरसाइकिल के रूप में बनाया गया है. आगे इस बाइक की ओर से भी जानकारी दी गई है.
Kabira KM500 E-Bike Feature
अगर इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर मिलने की उम्मीद की जा रही है जैसे की, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप, जैसी बहुत सी सुविधाएं इसमें दी जाने वाली है.
Kabira KM500 E-Bike Engine
इसी के साथ ही इसके इंजन की बात करें तो यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है इस मोटरसाइकिल में 11.6kwh की एलएफपी बैटरी का प्रयोग किया गया है. वहीं यह जीरो से 80% चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगाती है क्योंकि इसमें फास्ट चार्जिंग का भी इस्तेमाल किया गया है. अब बात करें इसके रेंज की तो यह एक धाकड़ रेंज भी देती है एक बार फुल चार्ज होकर यह 350Km तक जबरदस्त रेंज देने की क्षमता अपने अंदर रखती है.
Kabira KM500 E-Bike Price
अगर इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में एक दो वेरिएंट के साथ में लांच होने वाली है जिस की कीमत लगभग 3.15 लाख रुपया होने वाली है. इसी के साथी इस गाड़ी को भारतीय बाजार में 2024 के अंत तक लांच कर कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़े :
Hyundai Kona Electric Car SUV ने मचाई धूम बेहतरीन डिजाइन के साथ मिल रहे हैं शानदार फीचर्स
Kia Clavis तूफानी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में बनाएगी दबदबा, फीचर्स और कीमत देखें..?
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Hero की वापसी अपने शानदार और लाजवाब फीचर के साथ, जाने इसकी कीमत