Royal Enfield से हजार गुना बेहतर है Jawa 42 बाइक, 294CC इंजन के साथ माइलेज भी मिलेगा बेहतर

Mahima Gupta
3 Min Read
Jawa 42
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Jawa 42 : आज हम युवाओ के लिए एक ऐसी बाइक लेकर आये है जो Royal Enfield से हजार गुना बेहतर है, हम बात कर रहे हैं Jawa 42 बाइक के बारे में जिसे भारतीय बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाईकों के बाद युवाओं को जावा की बाइक्स ही पसंद आती हैं. ऐसे में अगर आप भी जावा मोटर की कोई बाइक खरीदने का मन बना चुके है तो आपके लिए Jawa 42 बाइक एकदम परफेक्ट होने वाली है।

Jawa 42

Jawa 42 Features

Jawa 42 बाइक के फीचर्स की बात करें तो Jawa 42 में एनालॉग, लो बैटरी इंडिकेटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बल्ब टेललाइट व टर्न सिग्नल लैंप, ट्विन एग्ज़हॉस्ट, ड्यूल चैनल एबीएस, डिजिटल ओडोमीटर, हैलोजन हेडलाइट शामिल है।

Jawa 42 Engine and Transmission

इस बाइक में 294.72 सीसी लिक्विड कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 27.32 पीएस की पावर और 26.84 एनएम का टॉर्क जरनेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस बाइक की फ्यूल टैंक केपेसिटी 12.5 लीटर है, जबकि इसका कर्ब वेट 182 किलोग्राम है। वही अगर इसके माइलेज की बात करें तो Jawa 42 का रियल माइलेज 32 किमी/लीटर है।

Jawa 42 Price

Jawa 42 बाइक के कीमत की बात करें तो Jawa 42 की कीमत 2.08 लाख रुपये से शुरू होती है, आपको बता दें कि भारत में जावा 42 बॉबर में तीन रंग विकल्प दिए गए हैं जिसमे मिस्टिक कॉपर, मूनस्टोन व्हाइट और जैस्पर रेड शामिल है।

यह भी पढ़े-

भारतीय बाजार में राज कर रही है Ola Electric S1 X स्कूटर, कीमत आपके बजट में

मात्र 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Bajaj Pulsar P125 बाइक, जानें EMI Plan की पूरी गणित

बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक

461KM का रेंज प्रदान करती है MG ZS EV कार, 360 -डिग्री कैमरा के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स, जानें डिटेल

लॉन्च हुई TATA की शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल, सिंगल चार्ज में देगी 60 KM का रेंज

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment