IVoomi X ZE Electric Scooter :भारतीय बाजार की एक और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटी जिसका नाम IVoomi X ZE है यह इलेक्ट्रिक स्कूटी भारतीय बाजार में बहुत समय से प्रसिद्ध है.यह स्कूटी शानदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन उसके साथ में आती है और यह आपको 170 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है. बहुत समय से इस स्कूटी की बातें मार्केट में चल रही हैं, अगर आप भी अपने लिए एकबेहतरीन रेंज देने वाली स्कूटी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है इसमें इस स्कूटी की ओर सभी जानकारी दी गई है.

IVoomi X ZE Electric Scooter Feature
इसी के साथ ही इस स्कूटी के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से पिक्चर दिए जाते हैं जो कि आपकी रोजाना जिंदगी में कहीं ना कहीं इस्तेमाल होते हैं देखा जाए तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेको मीटर, एकडिस्प्ले, कॉल अलर्ट, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंगपोर्ट, एंटी थीम अलार्म, जो फेंसिंग, टर्न नेविगेशन सिस्टम, डिस्टेंस इंडिकेटर, चार्जर आउटपुट, पैसेंजर फुट्रेस्ट, जैसी सुविधाएं इस स्कूटी में दी जाती है.
वहीं इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है.
IVoomi X ZE Electric Scooter Engine
इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के इंजन की बात करें तो इसमें एक शानदार बैटरी का प्रयोग किया गया है जो कि इसको अच्छी खासी रेंज देती है. इसमें 1.6 किलोवाट की मोटर का प्रयोग किया गया है. वही बात करें इसके रेंज की तो यह है इस शानदार बैटरी के साथ में170 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.
IVoomi X ZE Electric Scooter Price

अगर इस इलेक्ट्रिक स्कूटी के कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में कई अलग-अलग रंगों के साथ में उपलब्ध है और इस स्कूटी की शुरुआती कीमत 89,999 लाख से शुरू होकर 99,999 लाख रुपया हैं.
यह भी पढ़े :
KTM और Yamaha को हार्ट अटैक दे रहा Apache का ये न्यू ऑल ब्लैक मॉडल, देखिये डिटेल्स
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Mahindra की मॉडर्न SUV ने हासिल की 1 घंटे में 50 हजार रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग, सुनरूफ़ ने जीता दिल