IVOOMi JeetX ZE : इण्डिया मार्केट में आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत पसंद किया जा रहा है इसलिए कई बड़ी बड़ी कम्पनी अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने में लगी हुई है इस लिए हमने भी आपके लिए एक इस तरह की इलेक्ट्रिक स्कूटर को फाइंड किया है जो आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है उस स्कूटर का नाम IVOOMi JeetX ZE है तो चलिए हम इस स्कूटर के बारे में जानते है ।
IVOOMi JeetX ZE Features
आज के समय में बहुत सारे आधुनिक फीचर्स किसी भी बाइक या इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिया जाने लगा है I इस VOOMi JeetX ZE में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार है जिसमें एंटी-थेफ्ट अलार्म, जियो-फेंसिंग, आगे की तरफ़ डिस्क ब्रेक, पिछे की तरफ ड्रम ब्रेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, डिस्टेंस-टू-एम्प्टी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और SMS अलर्ट, एलईडी हैडलाइट आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है।
IVOOMi JeetX ZE Battery & Engine
यह एक की लब्मी और ज्यादा चलने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो लोगों को बहुत पसंद आती है कंपनी का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर 170 किलोमीटर तक आसानी से चल सकते है साथ ही इसमें तीन अलग-अलग बैटरी का विकल्प दिया गया है जिसमें (2.1kWh, 2.5kWh और 3kWh) के साथ आता है आप अपने जरुरत के हिसाब से सही वेरिएंट का चुनाव कर सकतें है।
IVOOMi JeetX ZE Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इन्डिया में कई वेरिएंट के साथ इन्डिया में लॉन्च किया गया है जो आप अपने जरुरत के हिसाब से सही इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद सकते है इस स्कूटर की शुरुआती कीमत इण्डिया में ₹79,999 रुपये से शूरू होता है इस प्राइस में आपको बेस माॅडल मिलेगा लेकिन टॉप मॉडल लेने के लिए आपको ज्यादा पैसा देने पड़ सकतें है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग आप इसके वेपसाइट से जाकर बुक कर सकते है।
यह भी पढ़े :
New Model TATA Punch Car का नया मॉडल आया सामने, कीमत जान हो जायंगे हैरान
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
Royal Enfield के धांसू EMI प्लान ने हिला दिया सिस्टम, अब हर कोई खरीदेगा Classic 350 बाइक