Hyundai Venue पर मिल रहा शानदार ऑफर, 6.80 लाख में ले जाओ घर, जाने सारी डिटेल

Nikhil Kumar
4 Min Read
Hyundai Venue

Hyundai Venue : भारतीय बाजार में हुंडई की हुंडई वेन्यू बहुत फेमस हो रही है यह गाड़ी अपने शानदार परफॉर्मेंस और पॉपुलर लुक की वजह से मार्केट द्वारा बहुत पसंद भी की जा रही है. यह गाड़ी एक कम बजट में आने वाली और एक शानदार गाड़ी है जिसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जो कि आपकी डेली काम आते हैं. इसी के साथ ही यह एक शानदार इंजन के साथ में आती है और एक आपको अच्छा खासा माइलेज भी निकाल करके दे देती है. इस समय इस गाड़ी की ओएलएक्स पर सेल चल रही है जिसके बारे में हम आपको जानकारी देंगे.

Hyundai Venue Feature

Hyundai Venue
Hyundai Venue

अगर इस हुंडई वेन्यू के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं जो कि आपकी डेली बेसिस पर इस्तेमाल होते हैं जैसे एक टच स्क्रीन डिस्प्ले, शानदार गद्दार सीट, साइड कट में एलॉय व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, AC कंट्रोल, वॉयरलैस चार्जिंग, एयरबैग की सुविधा आगे की तरफ लाइटिंग  जैसे बहुत से फीचर इसमें दिए जाते हैं जो कि इस गाड़ी को बेहतरीन बनाने में मदद करते हैं

Hyundai Venue Engine

हुंडई वेन्यू के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत शानदार इंजन दिया गया है जो कि इसको अच्छी खासी पावर देता है इसमें 998 सीसी का तीन सिलेंडर इंजन का प्रयोग किया गया है. यह इंजन  118.41bhp का अधिकतम पावर के साथ 172Nm का पीक टॉर्क पावर को जनरेट करके देता है. इसी के साथी हुंडई वेन्यू ने ऐसे ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ में भारतीय बाजार में पेश किया गया था. वहीं इसके माइलेज की बात करें तो यह 18 किलोमीटर पर लीटर तक का माइलेज देता है

Hyundai Venue Price

Hyundai Venue
Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू के असली कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 7.94 लाख रुपए से शुरू होकर 13.48 लाख रुपए तक एक्स शोरूम कीमत तक इसकी जाती है.

Hyundai Venue OLX deal

वहीं इसके बारे में चल रही ओएलएक्स डील की बात करें तो यह उस पर हुंडई वेन्यू 2019 मॉडल सव बहुत शानदार कंडीशन में है और उसे पर इसकी कीमत 6.80 लाख रुपया मांग रहे हैं. और यह है हुंडई वेन्यू की सेकंड हैंड गाड़ी 54,000 किलोमीटर अब तक चल चुकी है. अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन ओएलएक्स ऐप पर जाकर इस डील को देख सकते हैं और इसके डीलर से संपर्क करके इस गाड़ी को खरीद सकते हैं.  

यह भी पढ़े :

Yamaha और KTM की भी रूह कपा देती हैं मार्केट में मौजूद ये बुलंद बाइक, एक बार देखिये

Hero की वापसी अपने शानदार और लाजवाब फीचर के साथ, जाने इसकी कीमत

22 हजार के डाउन पेमेंट पर अब उपलब्ध Yamaha की ये धासु बाइक देखे डिटेल्स

Kia Clavis तूफानी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में बनाएगी दबदबा, फीचर्स और कीमत देखें..?

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment