Hyundai Venue: देश में दूसरे नंबर पर आने वाली सबसे मशहूर कार कंपनी हुंडई की गाड़िया किसे पसंद नहीं हैं। Hyundai Creta जैसी SUV बनाने के बाद मार्केट में Hyundai का दबदबा काफी बढ़ गया हैं। इसी कड़ी में Creta की एक और बहन हैं जिसका नाम Hyundai Venue हैं। यह SUV भी अपने आप में बहुत ही ख़ास हैं और काफी नए आधुनिक फीचर्स के साथ कस्टमर का भरोसा जीत रही हैं।
19 km का तगड़ा माइलेज देती हैं Hyundai Venue
Hyundai Venue कॉम्पैक्ट SUV देश में कई परिवारों का हिस्सा बन चुकी हैं और यह काफी भरोसेमंद हैं। इसमें आपको 998cc का धाकड़ इंजन मिलता हैं जो की 6000 RPM पर 118.41BHP की मैक्सिमम पावर और 1500-4000 RPM पर 172Nm का टॉर्क बनाता हैं। इंजन को परफॉरमेंस के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। SUV में 350 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। इस इंजन के साथ Hyundai Venue 18.31 km/l का मिलगे देती हैं, यह ARAI द्वारा सर्टिफाइड है।
इंटीरियर हैं फीचर्स से लबालब
Hyundai Venue के इंटीरियर में चले तो यहाँ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ एक 8 इंच का टचस्क्रीन मिलती हैं। इसके साथ ही 8 इंच का सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले देखने को मिलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर Air purifier, automatic AC, cooled glovebox and push-button start/stop बटन की सुविधा मिलती है। SUV में सनरूफ भी दिया जा रहा हैं और वायरलेस फोन चार्जिंग शामिल हैं।
भारतीय बाजार में कीमत
भारतीय बाजार में Hyundai Venue की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच रहती है। लेकिन आप यहाँ आये हैं यह जानने की कैसे आप इस धाकड़ SUV को सिर्फ 6 लाख रूपए में ही अपना बना लेंगे। दरअसल आप सेकंड हैंड SUV को इस कीमत पर खरीद पाएंगे।
ऐसे खरीदे सिर्फ 6 लाख रूपए में
ऑनलाइन वेबसाइट Olx पर फ़िलहाल Hyundai Venue के 2019 मॉडल को लिस्ट किया हैं जिसे इसका मालिक सिर्फ 6 लाख रूपए में बेचना चाहता हैं। SUV को अच्छी तरह से मेन्टेन किया गया हैं और इसे सिर्फ 45,000 km ही चलाया गया है। आप ऑनलाइन इसे चेक कर सकते हैं खरीदने के लिए कार ओनर से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Thar को भी लगा डर जब Jeep Wrangler ने ली तगड़ी एंट्री, देखते ही मदहोश हुए ग्राहक
Batman का भी बाप बनना हैं तो खरीद लेना Yamaha का ये रापचिक स्कूटर, देखें डिटेल्स
एक चार्ज में 130km नाप देंगी ये इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत होगी सिर्फ इतनी
6 लाख के बजट में बेस्ट रहेगी ये वाली कार, माइलेज के साथ फैमिली के मज़े
इस SUV को अपना बनाना हैं तो पहले करोड़पति बनो, देखो तो जरा क्या कटीली चीज़ हैं ये