Hyundai Tucson: Hyundai एक दिग्गज कार निर्माता कंपनी हैं जिसकी गाड़ियों को देश में बहुत पसंद किया जाता हैं दिलाहल इनकी एक SUV हैं Hyundai Tucson जिसमे आपको काफी शानदार बॉडी बिल्ड और मस्त फीचर्स वाला इंटीरियर मिलता हैं। लेकिन इस SUV की कीमतें ऐसी हैं की कोई इसे खरीद नहीं रहा और SUV की सेल लगातार गिरते जा रहा हैं।
इंजन पॉवरट्रेन
Hyundai Tucson में आपको पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है, जिसमे पेट्रोल यूनिट 2-लीटर इंजन की है जिसके द्वारा 156ps की पावर और 192nm का टॉर्क बनाया जाता है। वही दमदार परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। दूसरा इंजन ऑप्शन डीजल वैरिएंट हैं जिसमे आपको 2-लीटर इंजन का यूनिट मिलता है, जिसके द्वारा 186ps की पावर और 416nm का टॉर्क बनाया जाता है। इस यूनिट में आपको 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।
इंटीरियर के प्रीमियम फीचर्स
Hyundai Tucson के इंटीरियर में आपको डुएल डिस्प्ले मिलता हैं जिसमे एक ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं और वही दूसरा 10.25-इंच का टचस्क्रीन यूनिट हैं की इंफोटेनमेंट के लिए है। बाकी प्रीमियम फीचर्स के तौर पर इसमें आपको ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग, रिमोट कंट्रोल कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Hyundai Tucson की शुरुवाती कीमतें 29.02 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए यह 35.94 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। यह एक प्रीमियम सेगमेंट की SUV हैं जो की काफी हाई एन्ड फीचर्स के साथ आती हैं।
यह भी पढ़े –
एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में धूल उड़ाने आयी नई Renault Duster, हाई पावर इंजन देगा बाकि SUV को मात
मम्मी की शेरनी के लिए आ गई Electric Cycle RDY E–Series साइकिल, कीमत मात्र इतनी…
Maruti Suzuki Jimny की कीमत ने उड़ाई Mahindra Thar का होश, कीमत जान कर हुई इसकी छूटी